विज्ञापन
This Article is From May 14, 2018

इसलिए सीमर मोहम्मद आमिर को लेकर चिंता में पड़ी पाकिस्तानी टीम

मोहम्मद आमिर पाकिस्तानी टीम के लिए किसी धरोहर से कम नहीं है. पूरा गेंदबाजी आक्रमण उन्हीं के इर्द-गिर्द ही घूमता है

इसलिए सीमर मोहम्मद आमिर को लेकर चिंता में पड़ी पाकिस्तानी टीम
मोहम्मद आमिर
  • आमिर ने लिया 100वां टेस्ट विकेट
  • तीसरे दिन उनकी गेंदों पर दो कैच छोड़े
  • कोच अजहर महमूद ने साझा की चिंता
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: पाकिस्तान के गेंदबाजी कोच अजहर महमूद ने स्वीकार किया कि आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन ही पाकिस्तानी टीम अपने स्टार गेंदबाज मोहम्मद आमिर को लेकर चिंता में पड़ गई है. दरअसल पाकिस्तान का मुख्य लक्ष्य इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज है. और चिंता में पड़ना एक स्वाभाविक सी बात बात है. मोहम्मद आमिर का कोई जोड़ नहीं है और वह पाकिस्तानी टीम के लिए किसी एसेट से कम नहीं हैं
 मोहम्मद आमिर ने आयरलैंड की दूसरी पारी में कुछ देर गेंदबाजी की लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया. उसकी गेंद पर एड जायस ( नाबाद 39 ) और कप्तान विलियम पोर्टरफील्ड ( 23 नाबाद ) के कैच छूटे. इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट 24 मई को लाडर्स पर शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: पाक गेंदबाज मोहम्मद हफीज को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी के लिए हरी झंडी

ध्यान दिला दें कि लॉडर्स पर ही 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान स्पॉट फिक्सिंग मामले में आमिर का करियर लगभग खत्म होने को था. इंग्लैंड की एक अदालत ने उन्हें जेल की सजा सुनाई और आईसीसी ने पांच साल का प्रतिबंध लगाया. दो साल पहले वापसी के बाद से वह तीनों प्रारूप में खेल रहे हैं.

VIDEO: शाहिद आफरीदी ने दो साल पहले कहा कि उन्हें पाकिस्तान से ज्यादा भारत में प्यार मिलता है. 
दरअसल आयरलैंड के खिलाफ तीसरे दिन मोहम्मद आमिर के बाएं घुटने में चोट लग गई है. चोट के कारण ही आमिर ने खेल खत्म होने काफी पहले ही मैदान छोड़ दिया. ऐसे में पाकिस्तानी मैनेजमेंट का तनाव में आना समझा जा सकता है. आमिर पाक टीम के अग्रणी और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com