
मयंक अग्रवाल
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रणजी ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला ओपनर
घरेलू टी-20 में 13वें नंबर रहे मयंक अग्रवाल
फिरोजशाह कोटला में हैदराबाद के ऊपर फोड़ा बम!
India needs 2 address few issues ASAP in T20 cricket 1attacking opener like #MayankAgrawal a power hitter in middle order may be #RohitSharma or #KLRahul &good quality spinning all-rounder like #KrunalPandya hope @BCCI @imVkohli & @RaviShastriOfc look into ths #SAvIND #ViratKohli
— Harshad parmar (@Harshad9Parmar) February 22, 2018
यह भी पढ़ें : मुश्ताक अली T20:नहीं चले पश्चिम क्षेत्र के केदार जाधव और पार्थिव पटेल, मयंक अग्रवाल ने दक्षिण क्षेत्र को जिताया
और इस चिंता का निवारण काफी हद तक मयंक ने फिरोजशाह कोटला में विजय हजारे ट्रॉफी में हैदराबाद के खिलाफ खेले गए क्वार्टरफाइनल में कर दिया. वैसे संकेत उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) के जरिए ही काफी हद तक दिए थे. लेकिन अब चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद को भरोसा हो चला है कि यह वही सलामी बल्लेबाज है, जिसकी उन्हें तलाश है. प्रसाद कहते हैं, 'मयंक अग्रवाल बहुत ही शानदार हैं और उनके पास बेहतरीन स्ट्रोक्स हैं. वास्तव में इसमें कोई शक नहीं है'. और मयंक ने यह भरोसा एक दिन पहले ही चीफ सेलेक्टर को दिया. दरअसल प्रसाद यह देखना चाहते थे कि चार दिनी क्रिकेट के बाद वनडे में मयंक का बल्ला कैसे बोलता है.
VIDEO : सेंचुरियन में शतक बनाने के बाद विराट कोहली.
मयंक अग्रवाल ने क्वार्टरफाइनल में हैदराबाद के खिलाफ पारी शुरू करते हुए 111 गेंदों में 140 रन बनाकर दो बातें साबित कीं. एक तो यह कि उनका बल्ला वनडे में भी बरसना जानता है. और दूसरा यह कि 7 छक्के जड़कर यह भी बताया कि वह बड़े शॉट लगाने में भी किसी से पीछे नहीं हैं. एक बार और बता दें कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी-20) में सबसे ज्यादा रन बनाने में 13वें नंबर पर रहे थे. अभी 26 साल के हैं. मतलब दबाव पूरा चयन समिति पर बन चुका है. देखते हैं कि बुलावा कब भेजा जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं