विज्ञापन
This Article is From Mar 12, 2018

इस कारण भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाएगा यह सबसे बड़ा करोड़पति!

वैसे बेन स्टोक्स को लेकर यह मामला ज्यादा ही लंबा खिंच गया है. बेहतर होता कि इस मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाता

इस कारण भारत के खिलाफ टेस्ट नहीं खेल पाएगा यह सबसे बड़ा करोड़पति!
बेन स्टोक्स
नई दिल्ली: इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ लॉडर्स में होने वाले टेस्ट मैच में नहीं खेलेंगे. यह टेस्ट मैच छह अगस्त से खेला जाना है. बता दें कि बेन स्टोक्स फिलहाल न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं. और वह सोमवार को हुई सुनवाई में वीडियो के जरिए उपस्थित रहे थे. इस सुनवाई के पांच से सात दिनों तक चलने की उम्मीद है. आपको ध्यान दिल दें कि पिछले दिनों बेन स्टोक्स ब्रिस्टल क्लब झगड़े के विवाद में फंस गए थे. इसी को लेकर सोमवार को स्टोक्स की पहचान पुख्ता करने को लेकर सुनवाई हुई. 

इसी विवाद के कारण स्टोक्स ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज नहीं खेल पाए थे. ब्रिस्टल में नाइट क्लब में स्टोक्स की झड़प कुछ लोगों से हो गई थी और इसी कारण उन्हें कई दिनों तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था.

यह भी पढ़ें : OMG! इस मामले में तो विराट कोहली एंड कंपनी को अफगानिस्तान ने पीछे छोड़ दिया! 

वैसे भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट भी स्टोक्स इसी विवाद के कारण नहीं खेल पाएंगे क्योंकि छह अगस्त के दिन से ही मामले की सुनवाई शुरू होगी. 

VIDEO: सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली शतक बनाने के बाद
उन्होंने इसी महीने की शुरुआत में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज में वापसी की थी. उनके अलावा इस विवाद में एलेक्स हेल्स का नाम भी शामिल था, लेकिन हेल्स को ज्यादा दिनों तक प्रतिबंध नहीं झेलना पड़ा था. याद दिला दें कि पिछले दिनों आईपीएल नीलामी में बेन स्टोक्स बिकने वाले सबसे महंगे क्रिकेटर थे. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com