विश्वकप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की पूर्वसंध्या पर शनिवार को पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान इमरान खान ने कहा कि दबाव को बेहतर ढंग से झेलनी वाली टीम इस मैच में विजेता बनेगी।
क्रिकेट से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाले इमरान खान ने इस्लामाबाद में संवाददाताओं से कहा, ‘‘इसमें कोई शक नहीं है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा बहुत दबाव वाला होता है और इसमें सिर्फ अपनी नब्ज पर काबू करना होता है।’’
साल 1992 की विश्वकप विजेता टीम की अगुवाई करने वाले इस दिग्गज ने कहा कि साल 2011 के विश्व के सेमीफाइनल में पाकिस्तानी टीम सिर्फ दबाव के कारण मैच हार गई थी। उन्होंने कहा कि दोनों टीम समान रूप से संतुलित है तथा दोनों की अपनी खूबियां और खामियां हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं