![कुछ ऐसे 12 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया प्रथम श्रेणी करियर का आगाज, खेली आकर्षक पारी कुछ ऐसे 12 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया प्रथम श्रेणी करियर का आगाज, खेली आकर्षक पारी](https://c.ndtvimg.com/2024-01/fo787oa_vaibhav-suryavanshi_625x300_06_January_24.jpg?downsize=773:435)
Vaibhav Suryavanshi: शुक्रवार को भारत का साल 2023-24 रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2023-24) सेशन शुरू हुआ. और पहले ही दिन जिस खिलाड़ी ने सबले ज्यादा सुर्खियां बटोरीं, वह रहे 12 साल के वैभव सूर्यवंशी जो भारतीय प्रथण श्रेणी क्रिकेट इतिहास में पहला मैच खेलने वाले चौथे सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए. वैभव सूर्यवंशी का नाम देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनके कारनामों के बारे में फैंस के बीच चर्चा होनी शुरू हो गई. और सभी फैंस को इसी बात का इंतजार था कि अपने फर्स्ट क्लास करियर का आगाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) कैसे करते हैं.
Vaibhav Suryavanshi of Bihar makes his first-class debut at the age of 12 years and 284 days. He is playing in a Ranji Trophy encounter against Mumbai.#RanjiTrophy #CricketTwitter
— 100MB (@100MasterBlastr) January 5, 2024
Image courtesy: Vaibhav Suryavanshi Instagram pic.twitter.com/d88skTH0F2
पटना के मोईन-उल-हक स्टेडियम में पहले दिन मुंबई ने बल्लेबाजी की. और दूसरे दिन यह पारी 251 रन पर खत्म हुई, तो वैभव बिहार के लिए पारी शुरू करने उतरे. और आउट होने से पहले इस लेफ्टी ओपनर ने छोटी, लेकिन आकर्षक पारी खेलकर बता दिया कि वह आने वाले दिनों के बड़े खिलाड़ी हैं. वैभव ने आउट होने से पहले 28 गेंदों पर चार बेहरीन चौकों से 19 रन बनाए. और वह शिवम दुबे का शिकार बने. भले ही वैभव यहां अर्द्धशतक या बड़ी पारी से छूक गए, लेकिन यह तो भरोसा उन्होंने दे ही दिया कि मीडिया की नजरें उन पर इस सीजन में गड़ी रहेंगी.
इस प्रदर्शन से खींचा था ध्यान सेलेक्टरों का
वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए कूच बिहार ट्रॉफी (अंडर-19) करियर का आगाज इसी साल किया. और इसी एक मुकाबले में झारखंड के खिलाफ वैभव ने सिर्फ 128 गेंदों पर 151 रन की पारी खेल राज्य चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींचा. मैच में वैभव ने 22 चौके और तीन छक्के जड़े. इसी मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 76 रन बनाए. इसके बाद उन्होंने चार देशों के चतुष्कोणीय टूर्नामेंट में उन्होंने 53, 74, 0 41, और 0 का स्कोर किया था. टूर्नामेंट में इंग्लैंड अंडर-19 और बांग्लादेश अंडर-19 की टीमें भी शामिल थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं