
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) राजनीति में आने से पहले क्रिकेटर थे. उनका सपना भारत के लिए एक सफल क्रिकेटर बनने का था. लेकिन तकदीर को कुछ और ही मंजूर था और तेजस्वी बिहार के स्टार पॉलिटीशियन बन चुके हैं. तेजस्वी घरेलू क्रिकेट में झारखंड टीम की ओर से खेला करते थे. उन्होंने साल 2009 में झारखंड की ओर से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में डेब्यू करके अपने क्रिकेट करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद तेजस्वी भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat kohli) के साथ अंडर 19 वर्ल्डकप भी खेल चुके हैं. साल 2008 में खेले गए अंडर 19 वर्ल्डकप में तेजस्वी भारतीय अंडर 19 टीम (India U-19) का हिस्सा थे. इससके अलावा तेजस्वी आईपीएल में भी खेल चुके हैं. आईपीएल में तेजस्वी दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे. लेकिन एक भी मैच नहीं खेल पाए. तेजस्वी चार सीजन तक दिल्ली डेयरडेविल्स (Delhi Daredevils) टीम में रहे. वे स्पिन के साथा-साथ सीम बॉलिंग भी कर सकते थे और निचले क्रम में बैटिंग भी कर सकते थे, इस प्रकार वे एक ऑलराउंडर रहे, लेकिन कभी भी दिल्ली की आईपीएल टीम (IPL) के प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके.
अपने छोटे से करियर में तेजस्वी ने 1 फर्स्ट क्लास मैच खेले और उस पारी में 19 रन ही बना पाए. इसके अलावा 2 लिस्ट ए मैच और 4 टी-20 मैच भी तेजस्वी के खाते में है. बता दें कि क्रिकेट से अलग होने के बाद साल 2014 में तेजस्वी ने फेसबुक पर विराट कोहली के साथ एक तस्वीर साझा किया था और कोहली को दृढ़-निश्चयी है और आत्मविश्वास वाला क्रिकेट भी कहा था. अपने क्रिकेट करियर के जमाने में तेजस्वी धोनी की तरह लंबे-लंबे बाल रखते थे.
इस समय जब कोरोनावायरस का कहर पूरे देश में कहर बरपा रहा है तो तेजस्वी बिहार वासियों के लिए मदद को आगे आ रहे हैं. खासकर मजदूरों की मदद के लिए लगातार आवाज भी उठा रहे हैं. बता दें कि तेजस्वी कुछ दिनों तक बिहार के उप मुख्यमंत्री पद पर भी काबिज रहे थे.
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ दिन पहले बड़ा बयान दिया था अपने करियर को लेकर.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं