विज्ञापन
This Article is From May 23, 2016

इंडीज, जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, शार्दुल और फैज सहित कई नए चेहरे

इंडीज, जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया की घोषणा, शार्दुल और फैज सहित कई नए चेहरे
क्रिकेटर रोहित शर्मा के साथ शार्दुल ठाकुर (फोटो : शार्दुल के ट्विटर पेज से साभार)
नई दिल्ली: मुंबई में सोमवार को ज़िम्बाब्वे और वेस्टइंडीज़ दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान हुआ। ज़िम्बाब्वे में भारत को 3 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ खेलनी है जिसका आगाज़ 11 जून से होगा। वहीं, वेस्टइंडीज़ में भारतीय टीम को 4 टेस्ट मैच खेलने हैं। उल्लेखनीय है कि जिंबाब्वे दौरे के लिए विराट कोहली को आराम दिया गया है, जबकि टीम में कई नए चेहरे शामिल किए गए हैं, इनमें से कुछ का चयन तो चौंकाने वाला रहा।

जिंबाब्वे दौरे के लिए 16 सदस्यीय टीम
एमएस धोनी, मनीष पांडे, अंबाती रायडू, ऋषि धवन, अक्षर पटेल, केएल राहुल, फैज फजल, करुण नायर, जयंत यादव, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरां, मनदीप सिंह, केदार जाधव, जयदेव उनादकट और यजुवेंद्र चहल।

(मिलिए, टीम इंडिया के नए चेहरे शार्दुल, फजल, जयंत, युजवेंद्र और मनदीप से)

भारत को जून में जिम्बाब्वे टूर पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच खेलने हैं। मैच शेड्यूल इस प्रकार है-
पहला वनडेः 11 जून, 2016
दूसरा वनडेः 13 जून, 2016
तीसरा वनडेः 15 जून, 2016
पहला टी20: 18 जून, 2016
दूसरा टी20: 20 जून, 2016
तीसरा टी20: 22 जून, 2016

वेस्टइंडीज़ दौरा (4 टेस्ट)
वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ भारत को 4 टेस्ट मैचों की सीरीज़ जुलाई-अगस्त में खेलनी है लेकिन फ़िलहाल इस दौरे का कार्यक्रम तैयार नहीं हुआ है।

वेस्ट इंडीज दौरे के लिए 17 सदस्यीय टेस्ट टीम
विराट कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ईशांत शर्मा, मो. शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीसीसीआई, टीम चयन, जिंबाब्वे दौरा, टीम इंडिया, वेस्ट इंडीज दौरा, BCCI, Team Selection, Team India, Zimbabve Tour, West Indies Tour
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com