
विराट कोहली की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
रक्षा बंधन के दिन कोई भाई अपनी बहन से दूर रहना नहीं चाहता। सैनिकों को देश सेवा की वजह से अपनी बहनों से दूर रहना पड़ता है तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी अपनी बहन के बिना राखी मनानी पड़ी।
आज के जमाने में सोशल मीडिया के आने से फेसबुक और ट्विटर पर भी राखी की धूम दिखी। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली श्रीलंका में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने फेसबुक के जरिए अपनी बहन को राखी की बधाई दी। विराट ने फेसबुक पर अपनी बहन के साथ बचपन की यह तस्वीर डाली और राखी की बधाई दी।
उंगली में चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो चुके शिखर धवन ने अपनी बहन के साथ तस्वीर तो नहीं डाली लेकिन उन्होंने कलाई में राखी की तस्वीर लगाकर दुनिया के सभी भाई-बहनों को राखी की बधाई दी। शिखर की तस्वीर को हरभजन सिंह ने भी दोबारा ट्विट किया।
वहीं सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए फोटो ट्विट किया।
राखी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह वीरेंद सहवाग में दिखाई दिया। सहवाग ने पहले सभी को भाई-बहन के रिश्तों के इस त्योहार पर बधाई दी फिर अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की।
आज के जमाने में सोशल मीडिया के आने से फेसबुक और ट्विटर पर भी राखी की धूम दिखी। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली श्रीलंका में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने फेसबुक के जरिए अपनी बहन को राखी की बधाई दी। विराट ने फेसबुक पर अपनी बहन के साथ बचपन की यह तस्वीर डाली और राखी की बधाई दी।
Sibling Love. Happy Raksha Bandhan Sister.
Posted by Virat Kohli on Saturday, August 29, 2015
उंगली में चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो चुके शिखर धवन ने अपनी बहन के साथ तस्वीर तो नहीं डाली लेकिन उन्होंने कलाई में राखी की तस्वीर लगाकर दुनिया के सभी भाई-बहनों को राखी की बधाई दी। शिखर की तस्वीर को हरभजन सिंह ने भी दोबारा ट्विट किया।
Happy Rakhi to all the brothers and sisters celebrating around the world. :) #HappyRakhi #HappyRakshabandhan pic.twitter.com/54NLZxWHR9
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 29, 2015
वहीं सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए फोटो ट्विट किया।
A thread which reminds each brother how blessed he is!! Happy Raksha Bandhan! pic.twitter.com/WwROtNxZQ5
— sachin tendulkar (@sachin_rt) August 29, 2015
राखी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह वीरेंद सहवाग में दिखाई दिया। सहवाग ने पहले सभी को भाई-बहन के रिश्तों के इस त्योहार पर बधाई दी फिर अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की।
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2015
— Virender Sehwag (@virendersehwag) August 29, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
टीम इंडिया, राखी, क्रिकेटर, सोशल मीडिया, ट्विटर, Team India, Rakhi, Cricketer, Social Media, Twitter