विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2015

टीम इंडिया के क्रिकेटरों की 'सोशल मीडिया राखी'

टीम इंडिया के क्रिकेटरों की 'सोशल मीडिया राखी'
विराट कोहली की फाइल फोटो
नई दिल्ली: रक्षा बंधन के दिन कोई भाई अपनी बहन से दूर रहना नहीं चाहता। सैनिकों को देश सेवा की वजह से अपनी बहनों से दूर रहना पड़ता है तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों को भी अपनी बहन के बिना राखी मनानी पड़ी।

आज के जमाने में सोशल मीडिया के आने से फेसबुक और ट्विटर पर भी राखी की धूम दिखी। टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली श्रीलंका में टेस्ट मैच खेल रहे हैं। उन्होंने फेसबुक के जरिए अपनी बहन को राखी की बधाई दी। विराट ने फेसबुक पर अपनी बहन के साथ बचपन की यह तस्वीर डाली और राखी की बधाई दी।
 
 

Sibling Love. Happy Raksha Bandhan Sister.

Posted by Virat Kohli on Saturday, August 29, 2015

उंगली में चोट की वजह से श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ से बाहर हो चुके शिखर धवन ने अपनी बहन के साथ तस्वीर तो नहीं डाली लेकिन उन्होंने कलाई में राखी की तस्वीर लगाकर दुनिया के सभी भाई-बहनों को राखी की बधाई दी। शिखर की तस्वीर को हरभजन सिंह ने भी दोबारा ट्विट किया।
 
वहीं सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर अपनी बहन से राखी बंधवाते हुए फोटो ट्विट किया।
 
राखी को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह वीरेंद सहवाग में दिखाई दिया। सहवाग ने पहले सभी को भाई-बहन के रिश्तों के इस त्योहार पर बधाई दी फिर अपनी दोनों बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टीम इंडिया, राखी, क्रिकेटर, सोशल मीडिया, ट्विटर, Team India, Rakhi, Cricketer, Social Media, Twitter