
Rohit Sharma Clean T20 WC Trophy Video Viral: टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के स्वागत के लिए आयोजित विजय जुलूस (विक्ट्री परेड) में गुरुवार को यहां जनसैलाब उमड़ पड़ा क्योंकि हजारों क्रिकेट प्रशंसक अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए बेताब थे जिससे दक्षिण मुंबई का यातायात पूरी तरह से ठप्प हो गया. पहले निर्धारित कार्यक्रम से अनुसार विजय जुलूस (Team India Victory Parade) नरीमन प्वाइंट में नेशनल सेंटर फॉर परफॉर्मिंग आर्ट्स (NPCA) से शाम पांच बजे शुरू होकर वानखेड़े स्टेडियम में शाम सात बजे समाप्त होना था लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम नई दिल्ली से देर से यहां पहुंची, जिससे परेड सात बजकर 30 मिनट के बाद ही शुरू हो पाई.
रोहित शर्मा का वीडियो हुआ वायरल
टीम इंडिया ने टी20 विश्व चैंपियन बनकर करोड़ो भारतीयों का सपना पूरा किया है, जिसका जश्न दिल्ली से लेकर मुंबई तक मनाई गई, टीम इंडिया को खुली बस में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक का सफर तय करना था जिसके लिए वो दिल्ली से मुंबई पहुंची और वहां से फिर होटल पहुंच कर तब विक्ट्री परेड के लिए निकली लेकिन इससे ठीक पहले कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी कि सफाई (Rohit Sharma Clean T20 WC Trophy Video) करता हुआ देखा गया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा, ट्रॉफी को रोहित चमकाते हुए नज़र आये.
Rohit sharma clean World cup trophy 🏆 before #victoryparede
— Ro HiT 🇮🇳 (@iRohitBishnoi) July 4, 2024
pic.twitter.com/BICQcVXWBa
इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि टूर्नामेंट के दौरान रोहित कितने भावनात्मक रहे होंगे जब इस ट्रॉफी को पाने के लिए वो मैदान में विपक्षी टीमों से भीड़ रहे होंगे. रोहित ने खुद भी इस बात का ऐलान किया था कि इस ट्रॉफी का उन्हें बहुत ही बेसब्री से इंतज़ार था और जीत के बाद अपनी भावना पर काबू नहीं पा सके थे और फुट-फुट कर रोए थे.
स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने गुरुवार को यहां टीम के सम्मान समारोह के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में खचाखच भरे दर्शकों के सामने खुलासा किया कि उन्होंने 15 साल में कभी भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को इतना भावुक होते नहीं देखा था जिन्होंने टी20 विश्व कप जीत के बाद डबडबायी आंखों से उन्हें गले लगा लिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं