
Team India: चक्रवाती तूफान (Hurricane Beryl) के कारण विश्व विजेता भारतीय टीम (Indian Team) बारबाडोस में ही फंसी हुई थी. लेकिन अब विश्व विजेता भारतीय खिलाड़ी जल्द ही भारत पहुंचने वाले हैं. दरअसल, बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों के लिए विशेष फ्लाइट का इंतजाम किया है. 'चैंपियंस विश्व कप 24' नाम के विशेष चार्टर फ्लाइट से भारतीय टीम दिल्ली पहुंचेगी. बता दें कि भारतीय टीम को भारत लाने के लिए एयर इंडिया का बोइंग 777 विमान बारबाडोस' पहुंच चुका है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिय पर सामने आई है. बता दें कि जिस फ्लाइट से विश्व विजेता खिलाड़ी वाप भारत आएंगे उसका नाम AIC24WC ( 'चैंपियंस विश्व कप 24) रखा गया है.
#WATCH | A special flight of Air India lands at Barbados Airport. Team India will fly back to the country on this flight. pic.twitter.com/5q8NaiIJGP
— ANI (@ANI) July 3, 2024
बारबाडोस के एयरपोर्ट पर पहली बार उतरा इतना बड़ा फ्लाइट
बारबाडोस के एयरपोर्ट पर पहली बार इतना बड़ा फ्लाइट उतरा है. वहां एयरपोर्ट पर काम करने वाले कर्मचारी ने बताया कि वहां पर पहली बार यहां पर इतना बड़ा विमान लैंड किया है. इसी विमान से भारतीय टीम दिल्ली पहुंचेगी.
रोहित शर्मा ने फ्लाइट से शेयर की तस्वीर
सुबह 6 बजे फ्लाइट लैंड कर सकती है दिल्ली में
भारतीय टीम भारत के समय के अनुसार 4 जुलाई को सुबह 6 बजे दिल्ली लैंड कर सकती है
क्या है टीम इंडिया का कार्यक्रम
रिपोर्ट की मानें तो भारतीय टीम दिल्ली में प्रधानमंत्री के साथ मुलाकात करेगी. इसके बाद भारतीय टीम मुंबई रवाना होगी. मुंबई में भारतीय टीम के खिलाड़ी खुली बस पर टीम ट्राफी के साथ र भ्रमण पर निकल सकती है. बता दें कि 2007 में जब भारत ने खिताब जीता था तो टीम इंडिया के खिलाड़ी खुली बस में ट्रॉफी के साथ मुंबई की सड़कों पर निकले थे.

Photo Credit: BCCI on X
Can't wait to see these types of scenes in Mumbai of Team India with T20 World Cup Trophy...!!!!🏆❤️
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 3, 2024
- THIS IS GOING TO BE GOOSEBUMPS. 🇮🇳 pic.twitter.com/o25c2dJDdZ
अब रोहित ने रचा इतिहास
साल 2007 में भारत ने टी-20 वर्ल्डकप का खिताब जीता था. 2007 में भारत की कप्तानी धोनी ने की थी. अब रोहित की कप्तानी में भारत ने इतिहास रचा है. भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराकर दूसरी बार खिताब जीतने में कामयाबी पाई है.
टी20 वर्ल्ड कप में चुने गए थे ये भारतीय खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या और मोहम्मद सिराज. रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं