टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दूसरे मैच में हैट्रिक मारकर तहलका मचा दिया है. पारी का 33 वां फेंकने आए कुलदीप ने दूसरी, तीसरी और चौथी गेंद में आस्ट्रेलिया के तीन बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया. उन्होंने वेड, ऐस्टन एगर और पैट कुमिंस को अपना शिकार बनाया. टीम इंडिया में आने से पहले ही क्रिकेट विशेषज्ञों ने कह दिया था कि वह आने वाले समय में दुनिया के सबसे बड़े स्पिनर बन सकते हैं. उनके खास ऐक्शन की वजह से उन्हें 'चाइनामैन' गेंदबाज कहा जाता है.
पढ़ें : नर्वस नाइंटीज़ के शिकार हुए विराट कोहली
कुलदीप से पहले भारत की ओर से चेतन शर्मा, कपिल देव ने वनडे में मैच में हैट्रिक जमा चुके हैं. इसमें कपिल देव ने कोलकाता में ही साल 1991 में यह करिशमा किया था. वहीं हरभजन सिंह और इरफान पठान टेस्ट मैचों में हैट्रिक मारी थी.
A hat-trick for @imkuldeep18. He becomes the third Indian to achieve this feat, after Kapil Dev and Chetan Sharma #INDvAUS pic.twitter.com/1VNgiDUvzj
— BCCI (@BCCI) September 21, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं