Virat Kohli, Gautam Gambhir Rohit Sharma Dressing Room Celebration Viral: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने गाबा टेस्ट में पहली पारी में फॉलोऑन को बचा लिया है. आकाशदीप ने पैट कमिंस की गेंद पर चौका मारकर भारत को फॉलोऑन से बचा लिया जिसके बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में जश्न का माहौल देखने को मिला, इस दौरान कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ख़ुशी से उछल पड़े और उनका ये रिएक्शन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
THE CELEBRATION, THE BOUNDARY FROM AKASH DEEP.
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 17, 2024
- India has avoided the follow on at Gabba. pic.twitter.com/ThkKFtMBMZ
केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने साहस भरी पारी खेली. उनके जुझारू अर्द्धशतकों की मदद से भारत ने मौसम से प्रभावित तीसरे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फॉलोऑन टाल दिया, जो ड्रॉ की ओर बढ़ रहा है. जडेजा (77 रन 123 गेंद, 7 चौके और एक छक्का लगाया और राहुल (84 रन 139 गेंद, 8 चौके ने भारत के नौ विकेट पर 252 रन बनाने में अहम भूमिका निभाई उसके बाद खराब रोशनी के कारण दिन का खेल जल्दी समाप्त हो गया. जसप्रीत बुमराह (10) और आकाश दीप (27), जिन्होंने भारत के लिए मैदान संभालते हुए जज्बा दिखाया. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 193 रन पीछे है.
Rohit Sharma, Virat Kohli, Gautam Gambhir & the whole Team India giving standing ovation to Akash Deep & Jasprit Bumrah. 👏🇮🇳 pic.twitter.com/kymMw4ujq5
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 17, 2024
STANDING OVATION FOR AKASH DEEP & JASPRIT BUMRAH AT THE GABBA. 🫡 pic.twitter.com/lTdVEmLXB2
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) December 17, 2024
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं