भारत की टीम अपने सबसे मुश्किल दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया में है। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। टीम ने अब तक ऑस्ट्रेलिया में 10 टेस्ट सीरीज खेली है, जिसमें से तीन ड्रॉ रहे और बाकी सात में टीम को हार मिली है। जाहिर है कि टीम के सामने बड़ी चुनौती है। टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम को कई बड़ी चुनौतियों से पार पाना होगा।
दक्षिण अफ्रीका के साथ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया। इससे टीम के हौसले बुलंद हैं, लेकिन टेस्ट में कंगारुओं की हालत अच्छी नहीं है। दक्षिण अफ्रीका से सीरीज 1−1 की बराबरी पर रही, फिर पाकिस्तान से 2−0 से हार मिली।
मेजबान टीम के बल्लेबाज़ स्पिनर के सामने बेबस हो जाते हैं, लेकिन टेस्ट सीरीज ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है, ऐसे में उसे अपनी जमीन पर खेलने का फायदा जरूर मिलेगा।
एशेज़ सीरीज में कंगारुओं ने दुनिया को दिखा दिया है कि वह अपने मैदान पर क्या कमाल कर सकते हैं। टीम इंडिया को इसके लिए मानसिक तौर से तैयार रहना होगा।
वहीं ऑस्ट्रेलिया की एशेज़ जीत के हीरो रहे मिशेल जॉनसन किसी भी बल्लेबाज़ी क्रम को तहस−नहस करने का माद्दा रखते हैं। ये बात भारतीय बल्लेबाज भी जानते हैं। दौरे से पहले विराट कोहली ने इस चुनौती के लिए तैयार रहने की बात जरूर कही, लेकिन सवाल यह है कि सुरैश रैना और शिखर धवन जैसे बल्लेबाज कितने तैयार हैं?
जॉनसन से पार पाने के लिए टीम के बल्लेबाजों को अपनी तकनीक पर खास ध्यान देने की जरूरत होगी। भारत का गेंदबाजी अटैक युवा है और इनमें अनुभव की कमी कई अहम मौकों पर देखने को मिली है। ऐसे में टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज़ ईशांत शर्मा को अपना कमाल दिखाना होगा, हालांकि अभ्यास मैच में तेज गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन विरोधी बल्लेबाज बदलने के बाद भी वो अपना प्रदर्शन बरक़रार रख सकेंगे, यह देखना दिलचस्प होगा।
टीम इंडिया हमेशा से अपनी मजबूत बल्लेबाजी के लिए जानी जाती रही है, लेकिन विदेशी जमीन पर गेम बदल जाता है। ऑस्ट्रेलिया की उछाल लेती विकेटों पर शॉट्स खेलने की कला सौरव गांगुली, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर जैसे बल्लेबाज बखूबी जानते थे। मौजूदा भारतीय टीम के बल्लेबाजों को विकेट पर टिककर खेलने की कला इन महान बल्लेबाजों से सीखनी होगी, तभी वे कंगारू जमीन पर सफल होंगे।
साथ ही टीम के बल्लेबाजों को टी20 के शॉट्स खेलने से बचना होगा, तभी वे ऑस्ट्रेलिया को उसी की जमीन पर हरा सकेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं