विज्ञापन

'टीम इंडिया को रोहिट की फिटनेस से ज्यादा इस बात की ज्यादा जरूरत', पूर्व बल्लेबाज ने कह दी बड़ी बात

Rohit's Fitness: पिछले दिनों एक राजनीतिक पार्टी के प्रवक्ता ने रोहित की फिटनेस को लेकर कमेंट किया, तो एक बेवजह का विवाद खड़ा हो गया, जिसकी अब पूरी तरह हवा निकल गई है

'टीम इंडिया को रोहिट की फिटनेस से ज्यादा इस बात की ज्यादा जरूरत', पूर्व बल्लेबाज ने कह दी बड़ी बात
नई दिल्ली:

पिछले कुछ दिनों से रोहित की फिटनेस को लेकर बहुत शोर मचा था. खासतौर पर एक राष्ट्रीय पार्टी की प्रवक्ता के कमेंट करने के बाद चैंपियंस ट्रॉफी के बीच एक बेवजह का विवाद हो गया था. बहरहाल, फाइनल में रोहित (Rohit Sharma) की मैच जिताऊ पारी, उनके प्लेयर ऑफ द मैच और टीम इंडिया की खिताबी जीत ने किसी भी आलोचक को कहीं का नहीं छोड़ा है. पहले भी यह बात एकदम बेतुकी थी और जीत के बाद तो इसे जमीन के कई फुट नीचे दफना दिया है.  अब भारत के पूर्व बल्लेबाज प्रवीण आमरे ने बड़ा बात कही है. उन्होंने कहा है कि सलामी बल्लेबाज की फिटनेस से ज्यादा टीम इंडिया को उनके नेतृत्व कौशल की जरूरत है, क्योंकि उन्होंने देश को तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिलाया है.

आमरे ने कहा, 'यह हम सभी के लिए खुशी का पल था. जब टीम इंडिया आईसीसी ट्रॉफी जीतती है, तो हम सभी खुश होते हैं. वे एक टीम के रूप में खेले और हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेला. हमने 2023 वनडे विश्व कप में 10 मैच जीते लेकिन ट्रॉफी उठाने में असफल रहे. टीम और रोहित को टीम को संभालने और खिलाड़ियों को भूमिका स्पष्ट करने का श्रेय दिया जाना चाहिए.उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और फाइनल में 100 से अधिक रन की महत्वपूर्ण ओपनिंग साझेदारी में योगदान दिया.'

उन्होंने कहा, 'उनकी पारी के लिए प्रतिद्वंद्वी कप्तान ने भी उनकी प्रशंसा की. मैंने उन्हें अंडर-16 के दिनों से देखा है और मैं उनकी सफलता से बहुत खुश हूं. उनकी नेतृत्व क्षमता बेहतरीन है क्योंकि उन्होंने पांच आईपीएल खिताबों के अलावा दो आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. वह अपने क्रिकेट का आनंद ले रहे हैं और अच्छे स्तर पर हैं.' आमरे ने रोहित के आलोचकों को चुप कराते हुए कहा कि भारत को उनकी फिटनेस से ज्यादा उनके नेतृत्व कौशल की जरूरत है.  आमरे ने कहा,'ऐसा कहा जाता है कि 'आप सुपरमार्केट में अनुभव नहीं खरीद सकते. और उन्होंने दिखाया है कि उनके पास कितना क्रिकेट अनुभव है. उनके पास वह कौशल है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह एक अच्छे लीडर हैं. उनकी फिटनेस से ज्यादा टीम इंडिया को उनके नेतृत्व की जरूरत है.'

अय्यर के बचपन के कोच आमरे ने कहा कि वह टूर्नामेंट में बल्लेबाज के प्रदर्शन को देखकर खुश हैं, क्योंकि वह भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और दो अर्द्धशतकों सहित 241 रन बनाकर दूसरे नंबर पर रहे. उन्होंने कहा, 'श्रेयस अय्यर की भूमिका नंबर 4 पर साझेदारी बनाना और स्पिनरों पर हावी होना था. उन्होंने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई और अन्य खिलाड़ियों ने भी अपनी भूमिकाएं अच्छी तरह से निभाईं और चैंपियन बनकर उभरे.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: