
इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर में चौथे टेस्ट की तैयारियों में व्यस्त टीम इंडिया खुद को रिलेक्स करने के हर उपाय कर रही है, तो खिलाड़ियों को अलग-अलग मंच पर हस्तियों से भी मुलाकात करने का मौका मिल रहा है. इसी कड़ी में रविवार को टीम इंडिया और स्टॉफ के सदस्यों ने दुनिया के मशहूर फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर युनाइडेट का दौरा किया. और इस दौरान दोनों ही स्टार खिलाड़ियों का उत्साह देखते ही बनता था. खिलाड़ियों ने जमकर मस्ती की, अपने अनुभव साझा किए और जमकर एक-दूसरे के साथ फोटो खिंचवाए. साथ ही, सबसे खास बात यह रही कि जहां भारतीय खिलाड़ियों ने क्लब की ड्रेस में फुटबॉल कौशल दिखाया, तो युनाइडेट के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की ड्रेस में गेंद-बल्ले के साथ हाथ आजमाए.
फोटो सेशन में जहां मैनचेस्टर युनाइडेट के खिलाड़ियों ने टीम इंडिया की टी-शर्ट पहनी, तो भारतीय खिलाड़ियों ने क्लब की जर्सी के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई

भारती पेसर मोहम्मद सिराज सबसे ज्यादा मस्ती करते दिखाई पड़े. और मैनचेस्टर के खिलाड़ियों को भी उनका साथ खासा भाया

टीम इंडिया के उप-कप्तान ऋषभ पंत के लिए मैनचेस्टर से मिली यह जर्सी जीवन भर के लिए यादगार तोहफा बन गई

मैनचेस्टर युनाइडेट के खिलाड़ियों ने भी बल्ले और गेंद दोनों पर हाथ भांजे

लॉर्ड्स में चोटिल ऋषभ पंत की जगह विकेटकीपिंग करने वाले ध्रुव जुरेल क्लब में खिलाड़ियों से मिलकर खासे अभिभूत दिखाई पड़े

क्लब के खिलाड़ियों की संगत में कप्तान शुभमन गिल की खुशी देखते ही बनती थी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं