BAN vs IRE Test Taijul Islam Test World Record: बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज में रिकार्ड्स की झड़ी लगती जा रही है. इसी कड़ी में एक और विश्व रिकॉर्ड बन चुका है. जी हां ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के स्पिनर तैजुल इस्लाम (Taijul Islam world record vs Ireland) के नाम दर्ज हुआ. मैच के तीसरे दिन आयरलैंड के खिलाड़ी पीटर मूर (Peter Moor) को आउट करते ही तेजुल (Taijul Islam Test Cricket World Record) ने टेस्ट क्रिकेट में एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आयरलैंड के खिलाड़ी पीटर मूर टेस्ट क्रिकेट में दो अलग अलग टीमों के लिए खेल चुके हैं और उनका विकेट लेते ही टेस्ट क्रिकेट में दो अलग अलग देशों के लिए खेलने वाले एक ही बल्लेबाज़ का विकेट लेने वाले तैजुल टेस्ट इतिहास के इकलौते गेंदबाज़ बन गए,
Peter Moor becomes the only batsman in the world to get out to the same bowler while playing test cricket for two different countries
— RajBhaduriAviator (@RajBhads90) April 5, 2023
Moor got out to Bangladesh's Taijul Islam for a "Golden Duck" playing for Zimbabwe
Now Moor has got out to Taijul Islam while playing for Ireland pic.twitter.com/UJVvECS0n4
दरअसल हरारे में जन्मे पीटर मूर आयरलैंड से पहले ज़िम्बाब्वे के लिए अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं (Peter Moor Played for Ire and Zim) और साल 2018 में जब ज़िम्बाब्वे की टीम बांग्लादेश दौरे पर आई थी तो पीटर मूर उस टीम का हिस्सा थे और पीटर को तैजुल इस्लाम ने डक पर पवेलियन भेजा था. बांग्लादेश बनाम आयरलैंड के मुकाबले का तीसरा दिन समाप्त होने के साथ आयरलैंड ने 8 विकेट के नुकसान पर 286 रन बनाकर दूसरी पारी में 131 रन का बढ़त ले चुकी है.
पीटर मूर को पहली पारी में तैजुल इस्लाम ने अपना शिकार बनाया था और मूर मात्र 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. तैजुल इस्लाम ने मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल (Taijul Islam Five Wicket Hall vs Ireland) ले चुके है और दूसरी पारी में आयरलैंड के 4 बल्लेबाज़ों को अब तक पवेलियन भेज चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं