विज्ञापन

सुनील गावस्कर की भविष्यवाणाी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल

T20 World Cup Winner Prediction, टी-20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup Winenr) की बात करें तो भारत ने एक बार खिताब जीता है, वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है.

सुनील गावस्कर की भविष्यवाणाी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल
Sunil Gavaskar predicts the T20 World Cup 2024 Finalist

Sunil Gavaskar picks for the T20 World Cup 2024 Finalists: भारत के महान बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar on T20 World Cup 2024ने टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (T20 World Cup Final) को लेकर भविष्यावणी की है. गावस्कर ने उन दो टीमों के नाम का ऐलान किया है जो इस बार टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच सकती है. स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए गावस्कर ने महा भविष्यवाणी की है. बता दें कि 2 जून से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. उससे पहले महान गावस्कर ने दो टीम को लेकर भविष्यवाणी की है. 

ये भी पढ़े-  सुनील गावस्कर की भविष्यवाणी, ये 4 टीमें पहुंचेंगी T20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में

ये भी पढ़े-   गौतम गंभीर को नचाना क्यों चाहते हैं शाहरुख !

ये भी पढ़े-  गंभीर को कैसे मानने में कामयाब रहे जय शाह? जवाब सुनकर गौतम के लिए दिल में बढ़ जाएगी इज्जत

सुनील गावस्कर ने भविष्यवाणी करते हुए कहा है कि इस बार टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा. बता दें कि 2023 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी भारत और ऑस्ट्रेलिया (India Vs Australia T20 World Cup Final) के बीच हुआ था जिसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता था.  अब गावस्कर को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भी लगता है कि फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी. 

वनडे वर्ल्ड कप में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया था. वनडे वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत ने पहले खेलते हुए 240 रन ही बनाए थे, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया था. 

अब गावस्कर ने टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को चुना है. ऐसे में देखना होगा कि क्या गावस्कर के द्वारा की गई यह भविष्यवाणी  सच साबित होती है या नहीं.

टी-20 वर्ल्ड कप  (T20 World Cup Winenr) की बात करें तो भारत ने एक बार खिताब जीता है, वहीं, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफलता हासिल की है. पिछले साल 2022 में इंग्लैंड ने वर्ल्ड कप का खिताब जीता था. अब इस बार कौन सी टीम फाइनल में पहुंचती है यह वक्त ही बताएगा. 

T20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत के मैच  (India Match in T20 World Cup 2024) 

5 जून- भारत Vs आयरलैंड, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
9 जून- भारत Vs पाकिस्तान, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
12 जून- भारत Vs यूएसए, न्यूयॉर्क, समय- 8:00 PM
15 जून- भारत Vs कनाडा, फ्लोरिडा, समय- 8:00 PM

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''मैं विराट...'', दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को झाड़ा, वजह बने 'किंग' कोहली
सुनील गावस्कर की भविष्यवाणाी, इन दो टीमों के बीच होगा T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल
Joe Root broke Don Bradman's record for Most Test Centuries in Won matches PAK vs ENG
Next Article
Joe Root ने तोड़ा Don Bradman का सबसे खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com