विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2014

महिला टी-20 वर्ल्ड कप : दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान पर आसान जीत

सिलहट:

डेन वान नीकर्क और लीजले ली की सलामी जोड़ी की बेहतरीन पारियों से दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 चैंपियनशिप के ग्रुप-ए में रविवार रात यहां पाकिस्तान को 44 रन से हराया।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर बिना किसी नुकसान के 163 रन बनाए। उसकी तरफ से वान नीकर्क ने नाबाद 90 और लीजले ली ने नाबाद 67 रन बनाए। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम नौ विकेट पर 119 रन ही बना पाई। उसके लिए निदा डार ने 32 और नैन अबीदी ने 28 रन बनाए। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से मारिजेन काप ने 16 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि शमीम इस्माइल और सुन लस को दो-दो विकेट मिले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
महिला टी-20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका की पाकिस्तान, T20 World Cup 2014, South Africa Vs Pakistan