विज्ञापन
Story ProgressBack

T20 World Cup 2024: "बेरल" ने फंसा दिया टीम इंडिया को, जाने भारत का अगला "ट्रैवल प्लान बी'

World Cup 2024: विश्व कप जीतने के बाद ब्रिल (Hurricane Beryl) ने टीम इंडिया के भारत वापस लौटने के प्लान पर जोरदार प्रहार किया है

Read Time: 2 mins
T20 World Cup 2024: "बेरल" ने फंसा दिया टीम इंडिया को, जाने भारत का अगला "ट्रैवल प्लान बी'
नई दिल्ली:

शनिवार को दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) को हराकर टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) का खिताब जीतने वाली टीम इंडिया पर अब खुमारी चढ़ी हुई है. और चढ़े भी क्यों न. वास्तव में असल रंग खिताबी जीत का तो तब चढ़ेगा, जब पूरी टीम भारतीय जमीं पर कदम रखेगी, लेकिन उसके इरादे को बेरल (Brill) ने जोरदार का झटका दिया है. दरअसल बेरल (Hurricane Beryl) उस चक्रवात का नाम है, जिसके बारबाडोस में आने की भविष्यवाणी की गई है. इसके कारण भारतीय टीम फिलहाल बारबाडोस में ही फंस गई है. इसके लिए बीसीसीआई ने प्लान "बी" तैयार किया है, लेकिन इस पर भी ्अमल होता हुआ बहुत ही मुश्किल दिकाई पड़ रहा है

इस "बेरल" ने बिगाड़ा टीम का प्लान

रविवार को रात भारतीय समयनुसार रात आठ बजे बारबाडोस में अच्छी-खासी गति से तेज हवाएं चल रही थी. यह बेरल चक्रवात सुबह बारबाडोस पहुंचेगा. यह सीजन का पहला हरिकेन है.और इसे लेवल-3 का हरिकेन कहा जा रहा है. यह चक्रवात बारबाडोस से 28 किमी की दूरी पर टकराएगा. इसकी रफ्तार 50-70 किमी/घंटा है, लेकिन यह बारबाडोस को करीब 100 मील/घंटा की रफ्तार से हिट करेगा, जिसमें तेज हवाओं का भी समिश्रण होगा. इसके बाद बारबाडोस में तेज बारिश की भी भविष्यवाणी की गई है.


यह है टीम इंडिया का ट्रैवल प्लान "बी"

सूत्रों से जानकारी के अनुसार भारत की लोकल टाइमिंग के हिसाब से सुबह 11 बजे की फ्लाइट थी, जिससे उन्हें न्यूयार्क पहुंचना था. फिर न्यूयार्क से टीम को दुबई के रास्ते से भारत पहुंचना था. अब ट्रैवल प्लान "बी" के तहत भारतीय टीम चारटर्ड विमान से भारत लौटेगी, लेकिन इसके लिए पहले विमान को बारबाडोस आना होगा. यह मुश्किल है क्योंकि कई घंटे के लिए बारबाडोस का एयरपोर्ट बंद किया जा सकता है. बड़ा सवाल यही है कि विमान कब पहुंचेगा? और अगर ब्रिल चक्रवात बारबाडोस को हिट किया,  तो कई घंटे के लिए एयरपोर्ट बंद हो सकता है. लेकिन यह तय है कि टीम इंडिया चारटर्ड विमान से ही लौटेगी. इससे टीम दिल्ली लौटेगी, जहां प्रधानमंत्री के साथ टीम की मुलाकात हो सकती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
रोहित की जगह लेने के लिए अब इन 3 ओपनरों के बीच कड़ी टक्कर, सहवाग ने एक कदम आगे जाकर इस नाम पर लगाई मुहर
T20 World Cup 2024: "बेरल" ने फंसा दिया टीम इंडिया को, जाने भारत का अगला "ट्रैवल प्लान बी'
In this tournament has been nothing short of extraordinary: Sreesanth on Team India Lifting ICC T20 World Cup Trophy
Next Article
Sreesanth on Team India: "इस टूर्नामेंट में हमारी यात्रा..." भारत के विश्व विजेता बनने पर श्रीसंत ने दिया ये रिएक्शन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;