विज्ञापन
This Article is From May 22, 2024

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप से पहले इस टीम के साथ जुड़े चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो

T20 World Cup 2024: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया.

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप से पहले इस टीम के साथ जुड़े चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो
Dwayne Bravo: इस टीम के साथ जुड़े चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच ड्वेन ब्रावो

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज ड्वेन ब्रावो को एक जून से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप के लिए राष्ट्रीय टीम का गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया. टी20 विश्व कप के दो बार के विजेता ब्रावो अमेरिका और कैरेबियाई देशों में होने वाले इस प्रमुख आयोजन से पहले तैयारी शिविर के दौरान टीम से जुड़ेंगे. एसीबी ने यहां जारी बयान में कहा,"अफगानिस्तान की टीम पहले ही सेंट किट्स एवं नेविस पहुंच चुकी हैं, टीम ब्रावो और कोचिंग दल के अन्य सदस्यों की देखरेख में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 की तैयारियों के तहत 10 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगी."

चालीस साल के ब्रावो ने वेस्टइंडीज के लिए विभिन्न प्रारूपों में 295 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 6423 रन बनाए और 363 विकेट लिए. उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी, 227 लिस्ट ए और 573 टी20 मुकाबले खेले हैं. वह टी20 क्रिकेट में 625 विकेट के साथ सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने इस प्रारूप में लगभग 7000 रन भी बनाए हैं.

ब्रावो आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ का हिस्सा थे. अफगानिस्तान अपने विश्व कप अभियान की शुरुआत तीन जून को गयाना में युगांडा के खिलाफ करेगा. इसके बाद टीम 8 जून को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी. जबकि पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ टीम 14 जून को मैच खेलेगी. वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज का मुकाबला 18 जून को खेला जाना है. अफगानिस्तान की टीम टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए टूर्नामेंट की शुरुआत से 10 दिन पहले ही वेस्टइंडीज पहुंच चुकी है.

टी20 विश्व कप के लिए अफगानिस्तान की टीम: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद इशाक (विकेटकीपर), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नांग्याल खरोती, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद नवीन उल हक , फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद मलिक.

यह भी पढ़ें: विराट कोहली को खतरा? RCB ने रद्द किया अभ्यास सत्र, आतंकवादी होने के संदेह में 4 गिरफ्तार- रिपोर्ट

यह भी पढ़ें: विराट कोहली या यशस्वी जायसवाल? टी20 विश्व कप में रोहित शर्मा के साथ किसे करनी चाहिए ओपनिंग, रिकी पोंटिंग ने दिया ये जवाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com