विज्ञापन
This Article is From Feb 08, 2016

जानिये श्रीलंका सीरीज में किन सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी भारतीय टीम?

जानिये श्रीलंका सीरीज में किन सवालों के जवाब ढूंढने उतरेगी भारतीय टीम?
युवराज सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया के पास तैयारियों को परखने का मौका है। टी-20 के लिहाज से अपनी कमियों और ताकत पर काम करने का मौका है। श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज पुणे टी-20 के साथ शुरू होने जा रही है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उनके घर पर 3-0 से हराकर सीरीज़ में उतरेगी, लेकिन यह सीरीज वर्ल्ड टी-20 के लिहाज़ से भारतीय टीम के लिए बेहद अहम है। इस सीरीज के कुछ मुख्य पहलुओं पर नज़र डालें तो तस्वीर साफ़ होती है।

विराट कोहली की कमी
सीरीज में विराट कोहली को आराम दिया गया है। मतलब यह कि संकटमोचक की भूमिका हो या टीम को जितवाने की ज़िम्मेदारी, अब यह रोल किसी और को निभाना होगा। विराट की भरपाई तो मुश्किल है, लेकिन यह मौका है रहाणे और मनीष पांडे जैसे बल्लेबाज़ों के लिए खुद की दावेदारी पेश करने का।

मनीष पांडे, भुवनेश्वर के पास मौका, लेकिन वजह नहीं
ये खिलाड़ी वर्ल्ड टी-20 का हिस्सा नहीं हैं। इन खिलाड़ियों के लिए यह स्थिति दोधारी तलवार की तरह है, जहां अच्छा किया तो कोई फ़र्क नहीं पड़ेगा, लेकिन बुरा करने पर सवाल उठना लाजिमी है। ऐसे में ये खुद को कैसे प्रेरित रखते हैं, यह अहम है।

पवन नेगी, हार्दिक पांड्या पर भी नज़रें
दोनों ही कुछ ऐसे नाम हैं, जो चंद महीने पहले तक गुमनामी के अंधेरे में थे, लेकिन अब दोनों ही वर्ल्ड टी-20 हिस्सा हैं। हार्दिक ने तो फिर भी तीन टी-20 मैचों में भारतीय कैप पहन ली, लेकिन पवन नेगी तो अभी तक अनकैप्ड हैं। उनके लिए यह मौका तो है ही, लेकिन साथ ही 8.5 करोड़ में आईपीएल ऑक्शन के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी होने का दबाव भी होगा। दोनों की ऑलराउंड क्षमता पर सबकी नज़रें रहेंगी।

कॉम्बिनेशन आज़माने का मौका
यह सीरीज़ मौका है, वर्ल्ड टी-20 के लिए अपना सही कॉम्बिनेशन बनाने का 2 पेसर , हार्दिक पांड्या और 2 स्पिनर , या फिर 1 पेसर, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और 3 स्पिनर ..बल्लेबाज़ों में बदलाव की गुंजाइश फ़िलहाल नहीं दिखती।

युवराज सिंह की बल्लेबाज़ी पर नज़रें
युवराज ने वर्ल्ड टी-20 के लिए टीम में जगह तो बना ली है, लेकिन अभी तक उनकी बल्लेबाज़ी की सही परख नहीं हुई है।

धीमी पिच पर रहाणे
कप्तान धोनी रहाणे की धीमी पिचों पर बल्लेबाज़ी को लेकर सवाल उठे चुके हैं, ऐसे में भारतीय पिचों पर क्या रहाणे तेज़ रफ़्तार के साथ रन बना सकेंगे, ये देखना होगा।

रैंकिंग पर असर, हारे तो
इस सीरीज़ का सीधा असर भारत की रैंकिंग पर पड़ेगा। 2-1 या 3-0 से भारत सीरीज़ हारा तो नंबर 1 से सीधा नंबर 7 पर लुढ़क सकते हैं।

इन सभी बातों के बाद एक बात साफ है कि भले ही इस सीरीज को वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज़ से अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा हो, लेकिन भारतीय टीम सीरीज़ में कुछ ऐसे सवाल लेकर जा रही है, जिनका तीन मैचों के बाद जवाब ढूंढना टीम के विश्व कप चांसेज के लिहाज से बेहद अहम है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वर्ल्ड कप टी20, टी20 और वनडे, टीम इंडिया, विराट कोहली, युवराज सिंह, श्रीलंका बनाम भारत, World Cup T20, Team India, Virat Kohli, Yuvraj Singh, SriLanka Vs India
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com