विज्ञापन
This Article is From Jan 08, 2018

धोनी की अनुपस्थिति में इस खिलाड़ी को मिली झारखंड की कमान

तेज गेंदबाज वरुण आरोन ईस्ट जोन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की अगुआई करेंगे.

धोनी की अनुपस्थिति में इस खिलाड़ी को मिली झारखंड की कमान
वरुण आरोन ईस्ट जोन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 क्रिकेट में झारखंड की अगुआई करेंगे.
नई दिल्ली: तेज गेंदबाज वरुण आरोन ईस्ट जोन सैय्यद मुश्ताक अली टी-20 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में झारखंड की अगुआई करेंगे. इससे महेंद्र सिंह धोनी के इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहने की अटकलों पर विराम लग गया है.

यह भी पढ़ें : ...तो क्या जनवरी 2017 से पहले कोई मैच नहीं खेलेंगे वनडे कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी?

अभी कोई टी-20 टूर्नामेंट का कार्यक्रम नहीं है. ऐसे में इस तरह की अटकलें थी कि आईपीएल की नीलामी से पहले दो विश्व कप विजेता टीम के कप्तान रह चुके धोनी प्रदेश की तरफ से खेल सकते हैं. हालांकि ऐसा समझा जा रहा है कि धोनी ने चयन समिति से अपने नाम पर विचार नहीं करने को कहा. मुंबई और वडोदरा के बीच वेस्ट जोन के मैच से आज इस टूर्नामेंट की शुरुआत हुई.

VIDEO : मैदान पर की बदसलूकी तो पड़ेगा महंगा


झारखंड की ओर से सौरभ तिवारी, इशांक जग्गी, विराट सिंह और इशान किशन जैसे खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: