विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2016

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पंजाब की जीत में चमके हरभजन सिंह

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी : जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पंजाब की जीत में चमके हरभजन सिंह
हरभजन सिंह की फाइल तस्वीर
कोच्चि: कप्तान हरभजन सिंह के आठ रन देकर तीन विकेट की बदौलत पंजाब ने सैयद मुश्ताक अली टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के एकतरफा मुकाबले में रविवार को जम्मू-कश्मीर को आठ विकेट से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए जम्मू-कश्मीर की टीम 19.3 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। बंदीप सिंह ने टीम की ओर से सर्वाधिक 40 रन बनाए।

पंजाब ने इसके जवाब में मनदीप सिंह की 45 गेंद में नाबाद 58 रन की पारी और सलामी बल्लेबाज परगट सिंह (44) के साथ उनकी दूसरे विकेट की 97 रन की साझेदारी से 14.3 ओवर में दो विकेट पर 108 रन बनाकर जीत दर्ज की।

दूसरे बदलाव के तौर पर गेंदबाजी करने उतरे हरभजन ने विरोधी टीम के दो अहम बल्लेबाजों - कप्तान मिथुन मन्हास (6) और परवेज रसूल (2) को पवेलियन भेजा। उन्होंने जहूर सोफी (1) को भी आउट किया, जिससे विरोधी टीम का स्कोर तीन विकेट पर 69 रन से छह विकेट पर 79 रन हो गया।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की टी20 टीम में शामिल युवराज सिंह ने अपने एकमात्र ओवर में नौ रन दिए, जबकि उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हरभजन सिंह, मुश्ताक अली टी20, पंजाब, क्रिकेट, जम्मू-कश्मीर, Harbhajan Singh, Syed Mushtaq Ali Trophy, Cricket, Punjab
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com