
- बर्मिंघम में संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को बाहर निकलसे से मना किया गया है.
- बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को सतर्क किया.
- टीम के आठ खिलाड़ियों ने एजबेस्टन में अभ्यास किया जबकि 10 ने विश्राम किया.
- संदिग्ध पैकेट की जांच के लिए पुलिस ने सेंटेनरी स्क्वायर क्षेत्र को घेर लिया.
भारतीय क्रिकेट टीम बर्मिंघम के जिस मुख्य इलाके में ठहरी है वहां पास के सेंटेनरी स्क्वायर में संदिग्ध पैकेट मिलने के बाद टीम के सदस्यों को बाहर निकलने से मना किया गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट के बाद खिलाड़ियों को बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गयी है. भारतीय क्रिकेटर आमतौर पर टीम होटल के नजदीक इलाकों में घूमते हैं और दूसरे टेस्ट से पहले वे अक्सर ब्रॉड स्ट्रीट पर जाते थे.
कप्तान शुभमन गिल सहित कुल आठ खिलाड़ियों ने मंगलवार को एजबेस्टन में अभ्यास किया जबकि टीम के 10 अन्य सदस्यों ने विश्राम किया. बर्मिंघम सिटी सेंटर पुलिस की ओर से 'एक्स' पर पोस्ट में लिखा गया,"हमने बर्मिंघम सिटी सेंटर के सेंटेनरी स्क्वायर के आसपास घेरा बना रखा है और हम एक संदिग्ध पैकेट की जांच कर रहे हैं." उन्होंने कहा,"हमें दोपहर तीन बजे से ठीक पहले इसकी जानकारी मिली थी. एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली करा लिया गया है, जबकि इसकी जांच की जा रही है. कृपया उस इलाके में जाने से बचें." पुलिस ने हालांकि एक घंटे के बाद सुरक्षा घेरा हटा लिया.
UPDATE | The cordon has now been lifted. Thanks for your patience.
— Birmingham City Centre Police (@BrumCityWMP) July 1, 2025
बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का दूसरा मुकाबला बर्मिंघम में बुधवार से खेला जाना है. इस मुकाबले से पहले मंगलवार को खिलाड़ियों ने एजबेस्टन स्टेडियम में अभ्यास किया. वहीं मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया के सामने आए शुभमन गिल ने बुमराह की उपलब्धता और टीम संयोजन को लेकर बात की.
गिल ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा,"बुमराह भाई निश्चित रूप से उपलब्ध हैं. हम सही संयोजन खोजने की कोशिश कर रहे हैं, जहां हम 20 विकेट ले सकें और इस तरह के विकेटों पर रन भी बना सकें. हम आज विकेट को देखने के बाद अंतिम संयोजन पर फैसला करेंगे. हमारी प्राथमिकता 20 विकेट लेना है और हम उसी के अनुसार संयोजन तैयार करेंगे."
भारत को लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच के पांचवें दिन दूसरे स्पिनर की कमी खली और ऐसा लगता है कि टीम प्रबंधन ने रविंद्र जडेजा के साथ वाशिंगटन सुंदर या कुलदीप यादव को अंतिम एकादश में शामिल करने का मन बना लिया है. गिल ने कहा,"यहां दो स्पिनरों को खिलाना आम बात नहीं है, लेकिन यहां मौसम भी सामान्य नहीं रहा. पर्याप्त बारिश नहीं हुई. पिछले मैच में भी हमें लगा कि अगर चौथी पारी में हमारे पास एक अतिरिक्त स्पिनर होता तो हम बेहतर स्थिति में हो सकते थे."
उन्होंने कहा,"हमें लगता है कि तेज गेंदबाजों की तुलना में स्पिनरों के लिए रन रोकना आसान है, खासकर तब जब गेंद पुरानी हो. इन परिस्थितियों में गेंद 30-40 ओवर के बाद उतनी स्विंग नहीं करती है." गिल ने कहा,"अगर तेज गेंदबाज अधिक मौके नहीं बना पाते हैं, तो हमें लगता है कि इस तरह के विकेटों पर दूसरा स्पिनर कम से कम तब तक रन रोक सकता है, जब तक कि दूसरी नई गेंद नहीं ली जाती."
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: "सीरीज के अंत के बाद..." इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ने गौतम गंभीर की कोचिंग को लेकर दिया बड़ा बयान
यह भी पढ़ें: IND vs ENG 2nd Test: बुमराह को आराम, तीन खिलाड़ियों की 'छुट्टी'? ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग XI