विज्ञापन
This Article is From Jul 27, 2024

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, एक साथ तोड़ेंगे बटलर और मैक्सवेल का रिकॉर्ड

Suryakumar Yadav Upcoming record: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.

IND vs SL: सूर्यकुमार यादव इतिहास रचने के करीब, एक साथ तोड़ेंगे बटलर और मैक्सवेल का रिकॉर्ड
Suryakumar Yadav Most sixes in career in T20Is

Suryakumar Yadav Upcoming record: भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को खेला जाने वाला है. भारतीय टीम पल्लेकेले में श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला करने वाली है. सूर्यकुमार यादव भारतीय टीम ने नए टी-20 कप्तान हैं. वहीं, कोच गंभीर के रहते भारतीय टीम पहला मैच खेलने वाली है. बता दें कि भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ तीन टी-20 मैच खेलेगी. इस टी-20 सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव के पास एक खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. दरअसल, सूर्या टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा छक्का लगाने के मामले में एक साथ मैक्सवेल और बटलर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. (Most sixes in career in T20Is)

सूर्या ने टी-20 इंटरनेशनल में अबतक 133 छक्का लगाए हैं तो वहीं दूसरी ओर ग्लेन मैक्सवेल ने 134 छक्का लगाए में सफलता हासिल की है. जोस बटलर ने अबतक टी20 इंटरनेशनल में 137 छक्का लगाने में सफल रहें हैं. यानी सूर्या टी-20 सीरीज के दौरान दो छक्के लगाने में सफल रहे तो मैक्सवेल से आगे निकल जाएंगे तो वहीं दूसरी ओर 5 छक्के लगाते हैं तो बटलर के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे. 

भारत का श्रीलंका दौरा पूरा शेड्यूल (India tour of Sri Lanka, 2024)

27 जुलाई- पहला T20- 7:00 PM
28 जुलाई- दूसरा T20- 7:00 PM
30 जुलाई- तीसरा T20-7:00 PM

वनडे सीरीज

2 अगस्त- पहला वनडे- 2:30 PM
4 अगस्त - दूसरा वनडे- 2:30 PM
7 अगस्त- तीसरा वनडे- 2:30 PM

भारतीय टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह/शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज 

श्रीलंकाई टीम

पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चैरिथ असलांका ( कप्तान), दासुन शनाका, कामिन्दु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, बिनुरा फर्नांडो

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: