![Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर तोड़ दिया विराट कोहली का ये खास टी20 रिकॉर्ड Suryakumar Yadav: सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी कर तोड़ दिया विराट कोहली का ये खास टी20 रिकॉर्ड](https://c.ndtvimg.com/2023-12/gv58m6to_suryakumar-yadav-afp_625x300_14_December_23.jpg?downsize=773:435)
Suryakumar Yadav Most T20 Sixes Record: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टीम इंडिया आखिरी टी20 में सीरीज बराबरी करने के इरादे से खेल रही है, टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और तीन ओवर के भीतर टीम इंडिया को दो झटके लग चुके थे. केशव महाराज ने अपने एक ही ओवर में गिल और तिलक वर्मा को पवेलियन भेज दिया उसके बाद यशस्वी जायसवाल और सूर्यकुमार यादव ने अपने अर्धशतकीय पारी की बदौलत टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया.
Most sixes for India in Men's T20I:
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 14, 2023
Rohit - 182 (140 innings)
Surya - 118* (57 innings)
Kohli - 117 (107 innings) pic.twitter.com/UO0TMmNppK
पुरुष T20I में भारत के लिए सर्वाधिक छक्के:
रोहित - 182 (140 पारी)
सूर्या - 118* (57 पारी)
कोहली - 117 (107 पारी)
अपने अर्धशतकीय पारी के दौरान टीम इंडिया के बिस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्या ने टी20 में विराट कोहली के टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, विराट कोहली ने अब तक 107 पारियों में (117 छक्के) लगाए थे. विराट कोहली के 117 छक्के के रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद अब दूसरे पायदान पर आ गए हैं और उनसे आगे अब रोहित शर्मा हैं जिनके नाम 140 पारियों में 182 छक्के शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं