4.5 ओवर (6 रन) सिक्स!!! ओहोहोहो!! झन्नाटेदार शॉर्ट छह रन के लिए!!! बल्लेबाज़ के पाले में गेंद और पूरा फायदा उठाया उस गेंद का| संपर्क इतना बेहतरीन कि गेंद जाकर दर्शकदीर्घा में काफी दूर गिरी| लेंथ बॉल को जल्दी से बैकफुट पर जाकर सामने की तरफ पुल कर दिया और छह रन हासिल कर लिए|
4.4 ओवर (4 रन) चौका!!! इनसाइड आउट शॉट जॉनी बेयरस्टो ने खेला यहाँ पर| आगे डाली गई गेंद को जगह बनाकर कवर्स फील्डर के ऊपर से खेला| गैप में गई बॉल टप्पा खाकर सीमा रेखा के बाहर, मिला चार रन|
4.3 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद जिनसे हुई मिसफील्ड जिसके बाद बल्लेबाजों ने सिंगल लिया|
4.2 ओवर (0 रन) ओवरपिच गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और सीधे बल्ले से रोका|
4.1 ओवर (0 रन) टर्न एंड मिस!!! ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को कट करने का प्रयास| बल्ले पर नही आई गेंद सीधे कीपर के हाथ में गई, रन नही मिला|
3.6 ओवर (0 रन) इस बार गेंद को टर्न के साथ खेला लेकिन गैप हासिल नहीं हो पाया| 34/1 हैदराबाद|
3.5 ओवर (1 रन) लेग साइड पर इस गेंद को बल्लेबाज़ ने बड़े आराम से टहलाया जहाँ से एक सिंगल का मौका बन गया|
3.4 ओवर (0 रन) आगे डाली गई थी गेंद जिसे बल्लेबाज़ ने लाइन में आकर डिफेंड कर दिया|
3.4 ओवर (1 रन) वाइड!! काफी टफ चांस था विकेट के पीछे पन्त के पास स्टम्पिंग करने का लेकिन चूक गए| एक बार फिर से लेग स्टम्प के बाहर थी गेंद जिसे फ्लिक मरने के चक्कर में आगे आ गए थे केन| कीपर से हुई एक चूक|
3.3 ओवर (4 रन) चौका!! पहली ही गेंद पर केन ने लगाई बाउंड्री!! ऑफ़ स्पिन थी लेकिन लेग स्टम्प के काफी बाहर| फ्लिक किया उसे फाइन लेग बाउंड्री की तरफ जहाँ गैप मिला और एक आसान सा चौका मिल गया|
केन विलियमसन अब बल्लेबाज़ी के लिए क्रीज़ पर आये हैं...
3.2 ओवर (0 रन) आउट!!! रन आउट!!! बड़ा झटका यहाँ पर हैदराबाद की टीम को लगता हुआ| डेविड वॉर्नर 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे| एक बार फिर से यहाँ पर कप्तान हुआ रन आउट| अब देखना होगा कि मैच का नतीजा क्या निलकता है क्योंकि अभी तक जो भी कप्तान रन आउट हुआ है उसकी टीम ने मैच को भी गंवाया है| ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को जॉनी बेयरस्टो ने कवर्स की ओर खेलकर एक रन लेने को भागे| फील्डर वहां मौजूद जिसने गेंद को उठाकर पंत के हाथ में फेका| फिर पंत ने गेंद को पकड़कर स्टंप्स पर लगा दिया| इसी बीच लेग अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पायर का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि गेंद स्टंप्स को लगने के समय वॉर्नर क्रीज़ के काफी बाहर थे| थर्ड अम्पायर का आया फ़ैसला आउट| 28/1 हैदराबाद|
3.1 ओवर (6 रन) छक्का!!! जॉनी बेयरस्टो के बल्ले से आती हुई एक और बड़ी हिट| गुड लेंथ पर डाली गई गेंद को जगह बनाकर मिड विकेट की दिशा में पुल किया| बल्ले और गेंद का हुआ सही संपर्क गेंद गई सीधे स्टैंड में और मिला सिक्स|
2.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई एक महंगे ओवर की समाप्ति| खुलकर खेलते हुए बेयरस्टो यहाँ पर| जड़ में डाली गई थी गेंद जिसे मिड विकेट की दिशा में हीव कर दिया और गैप से एक रन हासिल किया| 22/0 हैदराबाद|
2.5 ओवर (0 रन) शॉर्टपिच गेंद के साथ बल्लेबाज़ को चौंकाया, पूरी तरह से गेंद की लाइन को देखते हुए डक कर दिया, सही सोच गेंदबाज़ द्वारा|
2.4 ओवर (6 रन) छक्का!!! इस बार लॉन्ग ऑन बाउंड्री की तरफ गेंद को खेला| धीमी गति की गेंद थी जिसे पहले ही परख लिया और पुल मार दिया| बल्ले से लगने के बाद गेंद सीधा रोप्स के बाहर जाकर गिरी|
2.3 ओवर (4 रन) चौका!!! करारा पुल शॉट| शॉर्ट आर्म जैब! पटकी गई गेंद को बैकफुट से पुल किया| शानदार संपर्क हुआ और बीच बल्ले से लगकर गेंद स्क्वायर लेग बाउंड्री की ओर गई चार रनों के लिए|
2.2 ओवर (1 रन) पैड्स पर डाली गई गेंद, बल्लेबाज़ ने स्कावयर लेग की दिशा में खेला, फील्डर गेंद पर आये लेकिन सिंगल से नहीं रोक पाए|
2.1 ओवर (0 रन) छोटी लेंथ की गेंद, बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रहकर डिफेंड कर दिया, गेंदबाज़ ने खुद ही गेंद को फील्ड किया|
1.6 ओवर (0 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को मिड ऑफ की ओर पंच किया| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
1.5 ओवर (4 रन) चौका!!! बड़ा मौका यहाँ पर दिल्ली के खिलाड़ी गंवाते हुए| जॉनी बेयरस्टो को 1 रनों के स्कोर पर मिला जीवनदान| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने मिड विकेट की दिशा में पुल किया|बल्ला हाथ से निकला| जिसके कारन शॉट में ज़्यादा पॉवर नही लगा| हवा में गई गेंद फील्डर पीछे मौजूद शिमरन हेटमायर जिनके हाथ को लगकर गेंद ज़मीन पर जा गीरी| इसी बीच गेंद को फील्ड करने के दौरान गेंद को जब शिमरन हेटमायर ने पकड़ा तो उनका बदन सीमा रेखा के बाहर था| जिसके कारण थर्ड अम्पायर ने उसे चार रन दिया|
1.4 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ|
1.3 ओवर (0 रन) नॉट आउट!! एक सही समय पर बल्लेबाज़ का बिलकुल सही रिव्यु!!! बाल बाल बच गए जॉनी!!! किस्मत ने दिया बल्लेबाज़ का साथ| खुद भी रिव्यु लेने के बाद कॉंफिडेंट नहीं थे लेकिन अब लक मिल गया है| ऑफ़ स्पिन गेंद थी जिसे ड्राइव करने गए थे लेकिन बीट हुए| लेकिन बल्ले के बाहरी किनारे को बीट किया जिसके बाद कैच की अपील हुई थी| बहरहाल, अब नॉट आउट दिए गए|
1.2 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को पंच किया जहाँ से एक रन मिला|
1.1 ओवर (0 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की ओर खेला, रन नही आया|
दूसरे छोर से गेंद लेकर आर अश्विन तैयार...
0.6 ओवर (0 रन) बैकफुट से बल्लेबाज़ ने कवर्स की ओर खेला| फील्डर वहां मौजूद, रन नही हुआ| पहले ओवर से आये मात्र 5 रन|
0.5 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर पटकी गई गेंद को कवर्स की ओर खेलकर तेज़ी से एक रन लिया|
0.4 ओवर (1 रन) पैड्स लाइन की गेंद को मिड विकेट की ओर फ्लिक करते हुए सिंगल लिया|
0.3 ओवर (1 रन) लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को डिफेंड करने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद गई शॉर्ट फाइन लेग की ओर जहाँ से एक रन मिला|
0.2 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को स्क्वायर लेग की ओर खेलकर वॉर्नर ने तेज़ी से 2 रन पूरा किया|
0.1 ओवर (0 रन) ऑफ़ स्टंप की लाइन के बाहर डाली गई गेंद को बल्लेबाज़ ने देखा और लीव करना सही समझा|
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
4.6 ओवर (0 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लेग साइड की ओर खेलने गए| बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर गेंद शॉर्ट फाइन लेग की ओर गई जहाँ से रन नही मिल सका|