विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2015

वेस्टइंडीज टीम में सुनील नारायण की वापसी, संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण थे बाहर

वेस्टइंडीज टीम में सुनील नारायण की वापसी, संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण थे बाहर
वेस्टइंडीज के स्पिनर सुनील नारायण (फाइल फोटो)
पोर्ट आफ स्पेन: श्रीलंका दौरे के लिए वेस्डइंडीज टीम की घोषणा कर दी गई है। संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण आईसीसी विश्व कप नहीं खेल पाए दिग्गज ऑफ स्पिनर सुनील नारायण की वनडे और टी-20 टीम में वापसी हुई है। वनडे टीम के लिए कीरन पोलार्ड, ड्वेन ब्रावो के नाम पर विचार नहीं गया, वहीं क्रिस गेल ऑपरेशन के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे।

वनडे टीम से डेरेन सैमी, ड्वेन स्मिथ बाहर
वेस्टइंडीज के चयनकर्ताओं ने विश्व कप में लचर प्रदर्शन करने वाली टीम में बड़े बदलाव किए हैं। आक्रामक सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल पीठ के आपरेशन के कारण वनडे और टी-20 में से किसी भी टीम में नहीं चुने गए, जबकि ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और कीरन पोलार्ड के नाम पर फिर से विचार नहीं किया गया। हालांकि, इन दोनों को टी-20 टीम में रखा गया है। टी-20 टीम के कप्तान डेरेन सैमी, लेंडल सिमन्स, सुलेमान बेन, शेल्डन कोटरेल, निकिता मिलर, केमार रोच और ड्वेन स्मिथ को भी वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है। इन सभी का विश्व कप के दौरान प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था।

रामपाल, देंवेद्र बिशू टीम में
जैसन होल्डर की अगुवाई वाली वनडे टीम में देवेंद्र बिशू, जेरेमी ब्लैकवुड, कालरेस ब्रेथवेट, आंद्रे फ्लेचर, जैसन महमूद, रवि रामपाल, डेरेन ब्रावो और नारायण को शामिल किया गया है। सिमन्स, बेन, स्मिथ, कोटरेल और एशेल नर्स को टी-20 टीम में जगह नहीं मिली है, जिसकी अगुवाई सैमी करेंगे। श्रीलंका दौरे में वेस्टइंडीज पहले दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके बाद एक नवंबर से तीन वनडे मैच और फिर दो टी-20 मैच खेले जाएंगे।

टीम इस प्रकार है-
वनडे टीम : जैसन होल्डर (कप्तान), देवेंद्र बिशू, जेरेमी ब्लैकवुड, कालरेस ब्रेथवेट, डेरेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, जानसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लैचर, जैसन मोहम्मद, सुनील नारायण, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, आंद्रे रसेल, मलरेन सैमुअल्स और जेरोम टेलर।

टी-20 : डेरेन सैमी (कप्तान), सैमुअल बद्री, डेरेन ब्रावो, ड्वेन ब्रावो, जोनाथन कार्टर, जानसन चार्ल्स, आंद्रे फ्लेचर, जैसन होल्डर, सुनील नारायण, कीरेन पोलार्ड, दिनेश रामदीन, रवि रामपाल, आंद्रे रसेल, मलरेन सैमुअल्स और जेरोम टेलर।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
क्रिकेट, वेस्टइंडीज क्रिकेट, वेस्टइंडीज बनाम श्रीलंका, सुनील नारायण, Cricket, West Indies Cricket, West Indies Vs Sri Lanka, Sunil Narine, Kieron Pollard, Dwayne Bravo
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com