विज्ञापन

Vaibhav Suryavanshi: 'पूरी उम्मीद है...', सुनील गावस्कर ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

Sunil Gavaskar on Vaibhav Suryavanshi: वैभव ने अबतक (PL 2025 | Rajasthan Royals | Vaibhav Suryavanshi Profile) आईपीएल में 5 मैच खेले हैं और 155 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. 16 छक्के और 10 चौके वैभव ने अबतक आईपीएल में लगा चुके हैं. 

Vaibhav Suryavanshi: 'पूरी उम्मीद है...', सुनील गावस्कर ने 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी
Sunil Gavaskar big Statement on Vaibhav Suryavanshi

Sunil Gavaskar Prediction on Vaibhav Suryavanshi : आईपीएल 2025 (Vaibhav suryavanshi in IPL 2025) में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने अपनी बल्लेबाजी से पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar on Vaibhav suryavanshi) का दिल जीत लिया. गावस्कर ने वैभव  की बल्लेबाजी की तारीफ की है और साथ ही 14 साल के खिलाड़ी के भविष्य को लेकर भी अपनी राय दी है. गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर वैभव सूर्यवंशी को लेकर बात की और उन्हें भारत का स्टार करार दिया है. दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में जब गावस्कर से पूछा गया कि "IPL 2025 का सबसे यादगार पल कौन सा था. इस सवाल पर पूर्व भारतीय दिग्गज ने रिएक्ट किया और कहा कि, मेरे लिए 14 साल के वैभव की बल्लेबाजी रही. जिस 14 साल में उसने मैदान पर शतक लगाया, उस उम्र में तो बच्चे सपने में शतक लगाते हैं लेकिन इसने मैदान पर आकर शतक ठोक दिया" .

पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "वैभव का शतक लगाना इस आईपीएल का सबसे यादगार पल है. मुझे उनसे पूरी उम्मीद है. मैं हैरान हूं.. मुझे लगता है कि वह आगे भी ऐसी ही बल्लेबाजी करेगी और खूब रन बनाएगा. मैं चाहता हूं कि वो भारत को लिए तीनों फॉर्मेट में खेले."

Latest and Breaking News on NDTV

बता दें कि आईपीएल 2025 में वैभव ने गुजरात टाइंट्स के खिलाफ मैच में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की थी और  सिर्फ 38 गेंदों में ही 101 रन ठोक कर इतिहास रच दिया था. आईपीएल के दौरान वैभव उन सभी गेंदबाजों के खिलाफ आक्रमक बल्लेबाजी करते दिखे जिन्हें दुनिया का बेस्ट गेंदबाज माना जाता है. चाहें वो भुवनेश्वर कुमार हों या फिर राशिद खान, 14 साल के बल्लेबाज ने इन सभी गेंदबाजों को अपनी बल्लेबाजी से हैरान किया है. 

वैभव ने अबतक (PL 2025 | Rajasthan Royals | Vaibhav Suryavanshi Profile) आईपीएल में 5 मैच खेले हैं और 155 रन बनाने में सफलता हासिल कर ली है. 16 छक्के और 10 चौके वैभव ने अबतक आईपीएल में लगा चुके हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com