भारत के महान दिग्गज सुनिल गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आज के ही दिन 50 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे पहले 10000 रन बनाने वाले गावस्कर उन भारतीय महान क्रिकेटरों में शामिल हैं जिन्होंने भारतीय क्रिकेट को विश्व स्तर पर पहुंचाने में खास भूमिका निभाई. गावस्कर ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 1987 में खेला था. अपने टेस्ट करियर में गावस्कर ने दो बार टेस्ट सीरीज में 700 से ज्यादा का स्कोर बनाया. वो ऐसा करने वाले भारत के एक मात्र बल्लेबाज हैं. गावस्कर ने 47 टेस्ट और 37 वनडे मुकाबलों में भारतीय टीम को कमान भी संभाली. वे 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा भी रहे थे.
गावस्कर हमेशा मेरे हीरो रहेंगे, सचिन ने पूर्व कप्तान को करियर के आगाज की 50वीं सालगिरह पर दी बधायी
I would pay to watch sehwag and sachin bat together no matter how old they are. #Justa90skid #Sheerjoy
— Abhinav mukund (@mukundabhinav) March 5, 2021
ऐसे बने महान क्रिकेटर
सत्तर के दशक में जब बालीवुड शहंशाह अमिताभ बच्चन ‘जंजीर' और ‘दीवार' जैसी फिल्मों में अपनी अदाकारी से दर्शकों का मनोरजंन कर रहे थे तो वहीं किशोर कुमार अपने गानों से सभी के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे तब भारतीय स्टार क्रिकेटर सुनील गावस्कर देश की युवा उम्मीदों को अपने कंधों पर लेकर सिखा रहे थे कि दमदार देशों को किस तरह चुनौती दी जानी चाहिए. छह मार्च को गावस्कर भारतीय क्रिकेट के साथ 50 साल पूरा कर लेंगे और पांच दशक बाद बाद भी वह विभिन्न भूमिकाओं से इसके साथ जुड़े हुए हैं.
गावस्कर ने वेस्टइंडीज में अपने टेस्ट पदार्पण की 50वीं वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘‘बच्चन साहब अब भी भारत के महान ‘आइकन' हैं और दिवंगत किशोर कुमार सदाबहार हैं, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता. इसलिये अगर आप मुझसे पूछोगे तो कि मुझे उनके साथ रखने के बारे में सोचना बहुत ही सुखद अहसास है.
यह पूछने पर कि जब वह पांच दशक पहले कैरेबियाई आक्रमण का सामना करने पोर्ट ऑफ स्पेन में मैदान पर उतरे तो वह कैसा महसूस कर रहे थे. उन्होंने कहा, ‘‘आखिर में अपने देश की कैप पहनकर बहुत खुश था. थोड़ा नर्वस भी था क्योंकि हम उस टीम के खिलाफ खेल रहे थे जिसकी अगुआई महानतम सर गैरी सोबर्स कर रहे थे. ''
पदार्पण सीरीज में 774 रन बनाकर वह समय की कसौटी पर खरे उतरे लेकिन जब वह पीछे मुड़कर देखते हैं तो उन्हें लगता है कि वह 400 रन बनाकर भी खुश होते. उन्होंने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह अहसास काफी अच्छा था. अगर मैं 350 से 400 रन भी बनाता तो मैं संतुष्ट होता.
IND vs ENG: सहवाग ने कहा, 'यह मेरा लड़का है' तो ऋषभ पंत ने कमेंट कर यूं किया रिएक्ट
#OnThisDay 50 years ago, the start of a legendary Test career!
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 6, 2021
Sunil Gavaskar went on to become one of the greatest openers of all time, and the first to reach 10,000 Test runs https://t.co/DBw3GQ1CRR pic.twitter.com/MtFOua8cQn
बीसीसीआई ने गावस्कर को सम्मानित किया
Celebrating 5️⃣0️⃣ glorious years of the legendary former #TeamIndia Captain Mr. Sunil Gavaskar's Test debut today @GCAMotera @Paytm pic.twitter.com/XVcTJfqypg
— BCCI (@BCCI) March 6, 2021
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं