India Champions Trophy 2025 Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कुछ ही देर में टीम इंडिया का ऐलान होने वाला है. किन खिलाड़ियों को आगामी टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में मौका मिलेगा, किन्हें नहीं. फिलहाल इस खबर की पुष्टि तो नहीं हो पाई है. मगर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर और ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिनमें लगभग सभी बड़े नामों को देखा जा सकता है.
अर्शदीप सिंह का कटा पत्ता!
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दोनों स्टार खिलाड़ियों ने जिस पेस तिकड़ी को अपनी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया है. उसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज का नाम शामिल है. यहां से टी20 वर्ल्ड कप 2024 में उम्दा गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया को चैंपियन बनाने वाले स्टार गेंदबाज अर्शदीप सिंह का नाम गायब है. जो बेहद हैरानी भरा है. हालांकि, उन्होंने अर्शदीप को बैकअप खिलाड़ी के तौर पर अपनी टीम में जगह दी है.
वरुण चक्रवर्ती को भी नहीं मिला मौका
यही नहीं दोनों पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने वरुण चक्रवर्ती के नाम को भी नजरअंदाज किया है, जो मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में जमकर अपना कहर बरपा रहे हैं. चक्रवर्ती ने देश के लिए इंटरनेशनल लेवल पर अबतक कुल 13 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 13 पारियों में 18.05 की औसत से 19 सफलता हासिल हुई है. यहां उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 17 रन खर्च कर पांच विकेट है.
सुनील गावस्कर और इरफान पठान की तरफ से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, नीतीश रेड्डी, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव.
बैकअप खिलाड़ी - अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह
यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: बुमराह से लेकर शमी तक, इन बड़े 5 सवालों ने चयनकर्ताओं की उड़ा रखी है नींद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं