विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2014

सुनील गावस्कर ने बदलाव नहीं करने पर भारतीय टीम को लताड़ा

मीरपुर:

सुनील गावस्कर ने अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिक मैच के लिए अंतिम एकादश में बदलाव नहीं करने के लिए भारतीय टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की और आशंका जताई कि कहीं बाहर बैठे खिलाड़ियों के वर्तमान समय के पसंदीदा खिलाड़ियों पर हावी हो जाने के डर से तो यह फैसला नहीं किया गया।

भारत एशिया कप में फाइनल की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद मध्यक्रम के बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और तेज गेंदबाज ईश्वर पांडे को अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के लिए अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली। गावस्कर ने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, मेरे दिमाग में एक ही बात आ रही है कि चिंता और संभवत: इस डर के कारण ऐसा किया गया कि कहीं वे सफल हो जाएंगे तो टीम में हमारे पसंदीदा खिलाड़ियों का क्या होगा। इसी से आत्ममुग्धता बढ़ती है। लड़के जानते हैं कि कुछ भी करूं, टीम में हूं। इस पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, क्या आपको चिंता है कि चेतेश्वर पुजारा रन बना लेगा और आपका पसंदीदा खिलाड़ी जो लगातार एक जैसा प्रदर्शन नहीं कर पाता है उसे बाहर बैठना होगा। क्या आपको चिंता है कि ईश्वर पांडे विकेट हासिल कर लेगा और फिर से आपके किसी पसंदीदा गेंदबाज को उसके टीम में जगह बनानी पड़ेगी। आप किस बात को लेकर चिंतित हैं।

गावस्कर ने कहा कि भारतीय टीम के फैसले को समझना बहुत मुश्किल है। उन्होंने, ईमानदारी से कहूं तो इसे समझना मुश्किल है। कुछ खिलाड़ी लगातार खेल रहे हैं। उन्होंने विश्व टी20 से पहले विश्राम की जरूरत है। दूसरी बात यह है कि यदि आप रिजर्व खिलाड़ियों को मौका नहीं दोगे तो फिर वे कब खेलेंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सुनील गावस्कर, भारतीय टीम, एशिया कप, Sunil Gavaskar, Team India