
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कहीं भी देर से आने पर 50 डॉलर का जुर्माना
हर चौथे दिन होगी टीम मीटिंग
अनुशासन और टीम प्लानिंग पर ध्यान
खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ में सैंट कीट्स द्वीप पर हैं और समुद्र का मज़ा लेते हुए खिलाड़ियों को साफ देखा जा सकता है। सैर सपाटे के बाद कोच के साथ कुछ खिलाड़ियों ने जिम में वर्कआउट भी की। टीम इंडिया का अगला प्रैक्टिस मैच 14 तारीख से शुरू होगा और दौरे का पहला टेस्ट मैच 21 तारीख से शुरू होने जा रहा है।
ये हैं दौरे के नियम-
- कहीं भी देर से आने पर 50 डॉलर का जुर्माना।
- हर चौथे दिन होगी टीम मीटिंग।
- अनुशासन और टीम प्लानिंग पर ध्यान।
- एक दूसरे की शिकायत का मौक़ा।
- अभ्यास के साथ मस्ती की इजाज़त।



NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कोच, अनिल कुंबले, टीम इंडिया, वेस्टइंडीज दौरा, नियम, Coach, Kumble, Team India, West Indies Tour, RULE