विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2016

कड़क कोच कुंबले ने बनाए टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे के नियम

कड़क कोच कुंबले ने बनाए टीम इंडिया के लिए वेस्टइंडीज दौरे के नियम
नई दिल्ली: टीम इंडिया के खिलाड़ी सीरीज़ शुरू होने से पहले अपने आप को तरो ताज़ा रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। प्रैक्टिस करते-करते खिलाड़ी बोर न हो जाएं, इसके लिए नए कोच अनिल कुंबले खिलाड़ियों को सैर सपाटे पर ले गए।

खिलाड़ी वेस्टइंडीज़ में सैंट कीट्स द्वीप पर हैं और समुद्र का मज़ा लेते हुए खिलाड़ियों को साफ देखा जा सकता है। सैर सपाटे के बाद कोच के साथ कुछ खिलाड़ियों ने जिम में वर्कआउट भी की। टीम इंडिया का अगला प्रैक्टिस मैच 14 तारीख से शुरू होगा और दौरे का पहला टेस्ट मैच 21 तारीख से शुरू होने जा रहा है।

ये हैं दौरे के नियम-
  • कहीं भी देर से आने पर 50 डॉलर का जुर्माना।
  • हर चौथे दिन होगी टीम मीटिंग।
  • अनुशासन और टीम प्लानिंग पर ध्यान।
  • एक दूसरे की शिकायत का मौक़ा।
  • अभ्यास के साथ मस्ती की इजाज़त।
अब देखिए कुछ तस्वीरें....
 


NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कोच, अनिल कुंबले, टीम इंडिया, वेस्टइंडीज दौरा, नियम, Coach, Kumble, Team India, West Indies Tour, RULE
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com