रक्षात्मक रवैया अपनाते हुए बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन ने सोमवार को उच्चतम न्यायालय द्वारा नियुक्त समिति की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, जिसमें उनके दामाद गुरुनाथ मय्यप्पन के खिलाफ आईपीएल सट्टेबाजी और स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण में शामिल होना साबित हुआ है।
मुद्गल समिति की रिपोर्ट पर संवाददाताओं के सभी सवालों से बचते हुए श्रीनिवासन ने कहा, 'मैंने रिपोर्ट नहीं पढ़ी है।' श्रीनिवासन इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के उपाध्यक्ष और प्रबंध निदेशक की हैसियत से उसके तिमाही नतीजों की घोषणा करते हुए मीडिया से बात कर रहे थे। इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स की मालिक है।
इससे पहले श्रीनिवासन ने मय्यप्पन का बचाव करते हुए उन्हें क्रिकेट प्रेमी करार दिया था।
श्रीनिवासन ने मीडिया कर्मियों से आग्रह किया कि वह अपने सवालों को इंडिया सीमेंट्स के तीसरी तिमाही के नतीजों तक सीमित रखें।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं