श्रीलंकाई गेंदबाज रंगना हेराथ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
श्रीलंका के स्पिनर रंगना हैराथ ने टेस्ट क्रिकेट में 300 विकेट पूरे कर लिए हैं। इंग्लैंड के ख़िलाफ़ सीरीज़ के दूसरे टेस्ट में हैराथ ने स्टीवन फ़िन का विकेट लेकर 300 वां विकेट पूरा किया। रंगना को 300वें विकेट के लिए टेस्ट में 29 ओवर डालने पड़े तब जाकर वह एक विकेट लेने में सफल रहे।
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे ज़्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका के लिए मुरली के बाद लगातार टेस्ट में खेलने वाले हैराथ ने अपना 300वां विकेट 69वें टेस्ट में लिया। अपने 16 साल के करियर में हैराथ ने कई मैचों में श्रीलंका को जीत दिलाई है।
38 साल 70 दिन में रंगना ने टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए। सबसे अधिक उम्र में 300 विकेट पूरे करने वाले वह दूसरे गेंदबाज़ हैं। रंगना से पहले इंग्लैंड के लॉन्स गिब्स ने 41 साल 74 दिन में 300 विकेट पूरे किए थे।
तीसरे नंबर पर भारत के ज़हीर ख़ान का नाम है। ज़हीर ने 35 साल 76 दिन की उम्र में 300 विकेट लिए थे।
श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम टेस्ट में सबसे ज़्यादा 800 विकेट लेने का रिकॉर्ड है। श्रीलंका के लिए मुरली के बाद लगातार टेस्ट में खेलने वाले हैराथ ने अपना 300वां विकेट 69वें टेस्ट में लिया। अपने 16 साल के करियर में हैराथ ने कई मैचों में श्रीलंका को जीत दिलाई है।
38 साल 70 दिन में रंगना ने टेस्ट में 300 विकेट पूरे किए। सबसे अधिक उम्र में 300 विकेट पूरे करने वाले वह दूसरे गेंदबाज़ हैं। रंगना से पहले इंग्लैंड के लॉन्स गिब्स ने 41 साल 74 दिन में 300 विकेट पूरे किए थे।
तीसरे नंबर पर भारत के ज़हीर ख़ान का नाम है। ज़हीर ने 35 साल 76 दिन की उम्र में 300 विकेट लिए थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रीलंकाई क्रिकेटर, रंगना हैराथ, टेस्ट क्रिकेट, 300 विकेट, जहीर खान, Srilankan Crickter, Rangna Herath, Test Cricket, 300 Wicket, Zaheer Khan