विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

थारिंदु कौशल के एक्शन पर रहेगी आईसीसी की नजर

थारिंदु कौशल के एक्शन पर रहेगी आईसीसी की नजर
थारिंदु कौशल (फाइल फोटो)
श्रीलंका के ऑफ स्पिनर थारिंदु कौशल का गेंदबाजी एक्शन को आईसीसी ने गलत पाया है। आईसीसी ने कौशल के एक्शन को आईसीसी के नियम के मुताबिक नहीं पाया है और उन्हें 14 दिन के भीतर बॉलिंग एक्शन को टेस्ट कराने को कहा है। हालांकि इन 14 दिनों के भीतर कौशल अंतर्राष्ट्रीय मैचों में गेंदबाजी कर सकते हैं।

भारत के साथ 3 टेस्ट की सीरीज में कौशल ने 13 विकेट लिए हैं। इसके बाद आईसीसी कौशल की गेदबाजी एक्शन पर क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में गेंदबाजी पर नजर रखेगी। आईसीसी के चेन्नई सेंटर में उन्हें अपनी गेंदबाजी एक्शन का टेस्ट अगले 14 दिनों में देना होगा।

22 साल के थारिंदु ने दिसंबर 2014 में श्रीलंका के लिए अपना पहला टेस्ट न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस टेस्ट में उन्हें सिर्फ 2 विकेट मिले थे। जून-जुलाई में पाकिस्तान के साथ दो टेस्ट में कौशल ने 9 विकेट लिए थे। कौशल ने अपने 6 टेस्ट के करियर में 24 विकेट लिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
थारिंदु कौशल, श्रीलंका क्रिकेट, भारत बनाम श्रीलंका, क्रिकेट, टेस्ट मैच, Tharindu Kaushal, Sri Lanka Cricket, India Vs Sri Lanka, Cricket, Test Match