विज्ञापन
This Article is From Jun 29, 2015

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज बराबर की

पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर श्रीलंका ने टेस्ट सीरीज बराबर की
धामिका प्रसाद 'मैन ऑफ द मैच' रहे
श्रीलंका ने कोलंबो में खेले जा रहे टेस्ट मुक़ाबले के अंतिम दिन पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल करने के लिए श्रीलंका को चौथी पारी में 152 रन बनाने थे।

इसके जवाब में दिमुथ करुणारत्ने की शानदार हाफ सेंचुरी की मदद से श्रीलंका ने 3 विकेट खोकर 153 रन बना लिए। करुणारत्ने के अलावा के. विथानागे ने 43 रन बनाए। इस पारी में कुमार संगाकारा अपना खाता नहीं खोल पाए, जबकि एंजेलो मैथ्यूज़ नाबाद 43 रन बनाए। उनके साथ लाहिरू थिरिमाने 20 रन बनाकर नॉट आउट रहे।

पाकिस्तान की ओर से पहली पारी में छह विकेट चटकाने वाले यासिर शाह ने दूसरी पारी में भी दो विकेट लिए। श्रीलंका की ओर से पहली पारी में तीन और दूसरी पारी में चार विकेट चटकाने वाले धामिका प्रसाद को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही श्रीलंका टेस्ट सीरीज़ में एक-एक की बराबरी पर पहुंच गई है. सीरीज़ का तीसरा और अंतिम टेस्ट मुक़ाबला तीन जुलाई से पलेकल में खेला जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, क्रिकेट, पाक-श्रीलंका टेस्ट सीरीज, एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करुणारत्ने, धामिका प्रसाद, Cricket, Sri Lanka, Pakistan, Pak-Sri Lanka Test Series, Dhammika Prasad
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com