विराट कोहली (भारतीय कप्तान, फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
अगर यह कहा जाए कि इन दिनों भारतीय कप्तान की पांचों उंगलियां घी में और सिर कड़ाही में है, तो एक बार को गलत नहीं ही होगा. पहले दोहरा शतक, फिर बड़ी जीत और इसके बाद लगातार उन पर हो रही रिकॉर्डों की बारिश! कोहली कुछ भी करते हैं, झट से कोई न कोई रिकॉर्ड निकलकर सामने आ ही जाता है. नागपुर में 'विराट जीत' के बाद भी कुछ ऐसा ही हुआ. अब विराट कोहली दो पूर्व कंगारू कप्तानों को पटखनी से बस चंद ही कदम दूर हैं.
VIDEO: दोहरा शतक बनाने के बाद विराट कोहली का अंदाज
विराट कोहली का नागपुर में बतौर कप्तान यह 31वां टेस्ट मैच था. इस टेस्ट में जीत के बाद कोहली अब दोनों पूर्व कप्तानों के सिर पर सवार हो गए हैं. बता दें कि इतने ही मैचों में कप्तानी करने तक ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव वॉ ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम को 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी. वहीं, इतने ही मैचों में कप्तानी करने तक रिकी पोंटिंग ने ऑस्ट्रेलिया को 23 मैचों में जीत से नवाजा था. बेशक इतने मैचों के बाद विराट कोहली जीत के मामले में इन दोनों से पीछे खड़े रह गए हों, लेकिन इन दोनों का रिकॉर्ड किसी भी सूरत में विराट के हाथों से बचने नहीं जा रहा.नागपुर में यह विराट की अपने 31वे टेस्ट की कप्तानी में 20वीं जीत थी. इस जीत के साथ ही उन्होंने इतने ही टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (19 जीत) के रिकॉर्ड पर तो पानी फेर दिया.A massive win for India! Ashwin reaches 300 Test wickets as the hosts canter to victory by an innings and 239 runs in Nagpur! #INDvSL pic.twitter.com/C0rVbwbaPs
— ICC (@ICC) November 27, 2017
VIDEO: दोहरा शतक बनाने के बाद विराट कोहली का अंदाज
अब जब विराट कुछ दिन बाद फिरोजशाह कोटला मैदान पर तीसरे टेस्ट में मैदान पर उतरेंगे, तो उनके पास स्टीव वॉ का रिकॉर्ड बराबर करने का पूरा मौका होगा. साफ है कि अब अपनी कप्तानी में हासिल होने वाली एक-एक जीत विराट को रिकी पोंटिंग (23) के नजदीक लेकर आएगी.King Kohli scores his 5th double ton in Test cricket #INDvSL pic.twitter.com/k21iKvOZvg
— BCCI (@BCCI) November 26, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं