
मध्यक्रम के बल्लेबाज कुसल परेरा (Kusal Perera) के तेजतर्रार शतक (111 रन, 99 गेंद, 17 चौके और एक छक्का) की बदौलत श्रीलंका ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है. परेरा के शतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका ने यहां पहले वनडे मैच में बांग्लादेश (Sri Lanka vs Bangladesh, 1st ODI) को 91 रन से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही श्रीलंकाई टीम ने अपने चैंपियन खिलाड़ी, तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) को विदाई का तोहफा दिया. मलिंगा का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह विदाई मैच रहा. श्रीलंका के लिए मुथैया मुरलीधरन (534) और चमिंडा वास (399) के बाद मलिंगा ने ही सर्वाधिक विकेट लिए हैं. कोलंबो के प्रेमदास स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 314 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम ने शुरुआत में ही चार विकेट गंवा दिए. पूरी टीम 41. 4 ओवर में 223 रन बनाकर आउट हो गई. श्रीलंका के लिए लसिथ मलिंगा और नुवान प्रदीप ने तीन-तीन विकेट लिए.
Lasith Malinga ends his ODI career with 338 wickets, as the 9th highest wicket-taker in the format; third highest for Sri Lanka! #ThankYouMalinga #LEGEND pic.twitter.com/dvRy80DTgj
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 26, 2019
क्रिस वोक्स ने किया कमाल, आयरलैंड को 143 रनों से हराकर इंग्लैंड ने प्रतिष्ठा बचाई
आज हासिल इन तीन विकेट के साथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने अपने वनडे विकेटों की संख्या 338 पर जाकर समाप्त की. यह संख्या भारत के अनिल कुंबले से एक विकेट ज्यादा है. वनडे इंटरनेशनल में विकेट लेने के मामले में मलिंगा नौवें स्थान पर हैं. इस जीत के साथ श्रीलंका ने तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है.
Lasith Malinga took the final wicket and ends his ODI career with a stunning victory! Sri Lanka won the 1st ODI by 91 runs and take 1-0 lead in the 3-match series!
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) July 26, 2019
Bangladesh 223-all out (Lasith Malinga 3/38, Nuwan Pradeep 3/51) v Sri Lanka 314/8#ThankYouMalinga #LEGEND pic.twitter.com/L30xnx68M5
कपिल की टीम चुनेगी नया कोच, वर्ल्डकप के प्रदर्शन को लेकर नहीं होगी समीक्षा बैठक
पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो (7) का विकेट तो जल्दी गंवा दिया लेकिन दूसरे विकेट के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (36) ने कुसल परेरा के साथ 97 रन जोड़कर स्थिति संभाल ली. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा कुसल मेंडिस ने 43 और एंजेलो मैथ्यूज ने 48 रन का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए शैफुल इस्लाम ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि मुस्तफिजुर रहमान के हिस्से में दो विकेट आए. जवाब में नए कप्तान तमीम इकबाल की अगुवाई में बांग्लादेश की शुरुआत निराशाजनक हुई और स्कोर 39 रन तक पहुंचते पहुंचते तमीम (0), मोहम्मद मिथुन (10),सौम्य सरकार (15)और महमूदुल्ला (3) पवेलियन लौट चुके थे. मुश्किल के इस वक्त में मुशफिकुर रहमीन (67) ने शब्बीर रहमान (60) के साथ पांचवें विकेट के लिए 111 रन की साझेदारी की. 150 रन के कुल स्कोर पर सब्बीर के आउट होते ही बांग्लादेश की पारी फिर झटके खाने लगी. मुशफिकुर 67 रन बनाने के बाद आठवें विकेट के रूप में आउट हुए. बांग्लादेश की पूरी टीम 223 रन बनाकर आउट हो गई.
वीडियो: न्यूजीलैंड को हराकर इंग्लैंड पहली बार बना वर्ल्डकप चैंपियन
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं