
कुमार संगकारा किसी भी फ़ॉर्म का क्रिकेट खेलें, उनकी अहमियत श्रीलंकाई टीम के लिए बेहद ख़ास है। संगकारा ने अपने 400वें वनडे मैच में वनडे क्रिकेट में अपना 22वां शतक लगाकर श्रीलंकाई ताक़त का अंदाज़ा करवा दिया।
श्रीलंका ने 47 ओवर में बांग्लादेश को 240 रनों पर ऑल आउट कर 92 रनों से जीत दर्ज की और इसके साथ ही उन्हें टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल हो गई।
38 साल के कुमार चोकशनद संगाकारा की शतकीय पारी उस मौक़े पर आई जब अहम सिर्फ़ ये नहीं कि संगा अपना 400वां वनडे मैच खेल रहे थे, संगा की इस पारी के सहारे श्रीलंका ने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की और अब तक कमज़ोर मानी जा रही टीम अचनाक फ़ैन्स और जानकारों की नज़रों में ऊपर आ गई।
संगा ने तिलकरत्ने दिलशान के साथ बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 210 रन की नाबाद साझेदारी खेलकर मैच को एकतरफ़ा बना दिया। संगकारा के 400 मैचों में अब 13,844 रन हो गए हैं, जिसमें उनके नाम 22 शतक और 93 अर्द्धशतकीय पारियां हैं।
कुमार संगाकारा का वनडे में प्रदर्शन
मैच : 400*
रन: 13844
100/50: 22/93
औसत: 41.2
स्ट्राइक रेट: 78.4
400 से ज़्यादा वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संगा चौथे नंबर पर हैं। सचिन 463 वनडे और 49 शतकीय पारियों के साथ सबसे ऊपर हैं, जबकि दूसरे तीसरे और चौथे नंबर पर श्रीलंकाई खिलाड़ी मौजूद हैं। इस लिस्ट में औसत के लिहाज़ से संगकारा सिर्फ़ सचिन से पीछे हैं। सचिन तेंदुलकर ने 463 मैचों में 44.9 की औसत से रन बनाते हुए 49 शतक ठोके हैं।
सनथ जयसूर्या ने 445 मैचों में 32.3 की औसत से 28 शतक, महेला जयवर्धने ने 444 मैचों में 33.6 की औसत से 19 शतक जमाए हैं। कुमार संगकारा ने अब तक 400 वनडे मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 41.2 की औसत से रन बनाते हुए 22 शतक जड़े हैं। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर संगकारा ने सिर्फ़ 76 गेंदों पर अपना 22वां शतक पूरा किया और श्रीलंका को टूर्नामेंट के ख़िताब की दावेदारी की रेस में एक मज़बूत टीम की तरह पेश कर दिया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं