विज्ञापन
8 months ago
चेन्नई:

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, Qualifier 2: जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) के तहत शुक्रवार को चेन्नई के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में सनराजर्स हैदरबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली, जहां अब उसका खिताबी मुकाबला रविवार को केकेआर से होगा. जीत के लिए 176 रनों का पीछा करने उतरे राजस्थान की शुरुआत खराब रही, जब उसके ओपनर टॉम कोहलर (10) जल्द ही आउट हो गए. और यहां से नियमित अंतराल पर उसके विकेटों का गिरना शुरू हो गया. सितारा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (10), रियान पराग (6) और कप्तान सैमसन (10) सबसे बड़े मौके पर पिच से तालमेल नहीं बैठा सके. या पिच के हिसाब से जरूर से बैटिंग नहीं कर कर सके. निचले क्रम पर ध्रुव जुरेल (नाबाद 56) ने जरूर कोशिश की, लेकिन साफ था कि वह हारी हुई लड़ाई ही लड़ रहे थे. कोटे में राजस्थान 7 विकेट पर 139 रन ही बना सका और जीत से मीलों दूर रह गया. शाहबाज अहमद ने तीन, अभिषेक शर्मा ने दो, पैट कमिंस और नटराजन ने एक-एक विकेट लिया.

पहली पाली में करो मरो की जंग में पहले बैटिंग का न्योता पाकर हैदराबाद को चिर-परिचित शुरुआत नहीं मिली और स्टार बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (12) जल्द ही आउट हो गए, तो राहुल त्रिपाठी (37) अच्छी शुरुआत को लंबा नहीं खींच सके. मार्करम (1) दो ही गेंद बाद आउट हुए, हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 57 हो गया. यहां से एक छोर क्लासेन (50) ने संभाला. और वह दूसरे छोर पर नियमित अंतराल पर गिरते विकेटों के बीच हैदराबाद को धीमी पर जरूरी स्कोर देने में सफल रहे. हैदराबाद ने कोटे के ओवरों में 9 विकेट पर 175 रन बनाए. बोल्ट और आवेश ने तीन-तीन, जबकि संदीप शर्मा ने दो विकेट लिए.

स्कोरबोर्ड पर क्लिक करें 

राजस्थान ने नई पिच पर टॉस  जीतने के बाद हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. मैच में खेलीं दोनों टीमों की XI इस प्रकार हैं:

सनराइजर्स हैदराबाद:  ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनाडकट, टी नटराजन

राजस्थान रॉयल्स: टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: हैदराबाद फाइल में पहुंचा

राजस्थान को 36 रन से हराकर हैदराबाद आईपीएल के फाइनल में...राजस्थान के बल्लेबाजों ने बहुत ही गैर जिम्मेदारना क्रिकेट खेली. बल्लेबाज घटिया शॉट लगाकर आउट हुए..और जीत मिली हैदराबाद को..अब आपसे रविवार को फिर से मुलाकात होगी..गुड नाइट ..अपना ख्याल रखें..

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: सातवां विकेट गिरा

 17.4:  पोवेल 7 ही रन बना सके, राजस्थान का सातवां विकेट गिरा. नटराजन की गेंद को पुल करने की कोशिश...विफल प्रयास..डीप स्कवॉयर लेग पर अभिषेक का शानदार कैच...आउट...6 रन..12 गेंद..राजस्थान चला हार की ओर.

LIVE Score: महंगा ओवर

16.6: हारी हुई बाजी जीतने की कोशिश कर रहे हैं ध्रुव जुरेल..कमिंस को छक्का जड़ा..ओवर में 10 रन लिए...

राजस्थान (123/6, 16.6 ओवर)

SRH vs RR LIVE Score: हेटमायर भी गए

13.4: हेटमायर 4 रन बनाकर आउट, राजस्थान का छठा विकेट गिरा. हेटमायर शॉट खेलने बैकफुट पर गए. चूके और गेंद स्टंप में जा घुसी. बहुत ही साधारण बल्लेबाजी. और इतनी ही साधारण गेंद...सिर्फ 4 रन बना सके.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: अश्विन आउट

11.4: अश्विन भी हुए शाहबाज के शिकार, आधी राजस्थान टीम पवेलियन में. शाहबाज की गेंद पर कट करने गए अश्विनक...मोटा किनारा छूकर गेंद क्लासेन के दस्तानो मे .खाता भी नहीं खुला अश्विन का..

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: पराग भी गए !

11.1: रियान पराग 6 ही रन बना सके, राजस्थान का चौथा विकेट गिरा. जायसवाल की तरह ही गैरजरूरी शॉट, जिसकी कोई जरुरत नहीं थी..शाहबाज अहदम की गेंद पर अभिषेक के हाथों लपके गए..इस पिच पर जो धैर्य़ चाहिए था, वह राजस्थान के बल्लेबाज नहीं दिखा रहे. 10 गेंदों पर सिर्फ 6 रन

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: सैमसन आउट हुए

 8.3: सैसमन सिर्फ 10 ही रन बना सके, राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा..अभिषेक शर्मा को पुल करने की कोशिश में फंस गए सैमसन..शॉट सीधा लांगऑन पर खडे़ मार्करम के हाथों में...11 गेंदों पर 10 रन...1 चौका

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: जायसवाल आउट

7.5: जायसवाल 42 रन बनाकर लौटे, राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा. शाहबाज ने फंसा ही लिया..या कहें कि जायसवाल ने विकेट फेंक दिया..खिंची हुई गेंद...पिच तक नहीं पहुंचे और छक्का जड़ने की कोशिश..गेंद हवा में लेकिन लांग-ऑन पर समद के हाथों में आसान कैच..42 रन, 21 गेंद, 4 चौके, 3 छक्के

SRH vs RR LIVE: जायसवाल का सुपर से ऊपर छक्का

7.2: रिवर्स लॉफ्टेड शॉट !! जायसवाल का बेहतरीन छक्का

LIVE Score: भुवनेश्वर का बहुत महगा ओवर

5.6: एक छक्का और तीन बेहतरीन चौके जायसवाल के...ओवर में बटोर लिए 19 रन...लगता है कि आज का दिन जायसवाल का है....सुपर से ऊपर बैटिंग..क्या बात है...

राजस्थान (51/1, 5.6 ओवर)

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: यशस्व छक्का !

5.1: भुवी ने ऑफ स्टंप के बाहर धीमी गति की उठती हुई गेंद फेंकी..और जायसवाल ने जगह बनाते हुए काफी हद तक टेनिस जैसा फोरहैंड  स्ट्रेट शॉट लगाते हुए सामने से छक्का जड़ जिया...और अगली गेंद पर फ्लिक करके मिडऑन के ऊपर से चौका...

IPL 2024, SRH vs RR Live Score Qualifier 2: पहला विकेट गिरा

 3.6: कोहलर 10 रन बनाकर आउट, राजस्थान को पहला झटका लगा. बहुत ही घटिया शॉट. हवा में भांजने की कोशिश, लेकिन गेंद खड़ी हो गई...और मिडऑफ पर राहुल त्रिपाठी का आसान कैच...16 गेंदों पर 10 रन..1 चौका

 

SRH vs RR LIVE Score: मूड में जायसवाल

2.4: भुवनेश्वर के पीछे खासतौर पर पड़े हैं जायसवाल..पुल करके मिडविकेट से जड़ दिया...बेहतरीन चौका..

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: राजस्थान की पारी शुरू

राजस्थान ने शुरू किया 176 रनों का पीछा, जायसवाल और कोहलर क्रीज पर. बटलर के जाने के बाद दूसरे विशेषज्ञ ओपनर कोहलर है...पिच को देखते हुए लक्ष्य खासा बढ़िया है...शॉट खेलना आसान नहीं हैं, लेकिन जायसवाल तो जायसवाल हैं..

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: हैदराबाद की पारी खत्म

19.6: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रनों का "फाइनल टारगेट" . आखिरी ओवरों में एक विकेट गिरा हैदराबाद का, लेकिन आवेश ने बढ़िया ओवर निकाला...ओवर में सिर्फ 4 ही रन दिए..

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: आखिरी ओवर

आखिरी ओवर राजस्थान के कप्तान संजू ने आवेश खान को सौंपा है...

SRH vs RR LIVE: संदीप शर्मा का बढ़़िया ओवर

18.6: ओवर में विकेट भी और रन दिए 6..आखिरी ओवरों में इससे बढ़िया और क्या बात हो सकती है...

हैदराबाद: (169/7, 18.6 ओवर)

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: क्लासेन आउट

18.1: संदीप ने क्लासेन को चलता किया, हैदराबाद का सातवां विकेट गिरा, याॉर्कर गेंद पर जगह बनाकर शॉट खेलने की कोसिश...बोल्ड ! 34 गेंदों पर 50 रन..4 छक्के

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: क्लासेन का क्लासिक अंदाज जारी

17.6: क्लासेन एक छोर पर लोहा लिए हुए हैं...बोल्ट को पहली गेंद पर छक्का जड़ने के साथ ही औवर में 13 रन तो लिए ही. वहीं क्लासेन ने 33 गेंदों पर अर्द्धशथक भी जड़ दिया...

हैदराबाद: (163/6, 17.6 ओवर)

LIVE Score: अश्विन का महंगा ओवर

16.6: एक छ्क्का खाया..तो डबल्स कई आए..नतीजा ओवर में दे दिए 14 रन..महंगा ओवर...

हैदराबाद: (150/6, 16.6 ओवर)

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: शाहबाज का छक्का

16.1: अश्विन को पुलकर करके  मिडविकेट के ऊपर से खींच दिया लेफ्टी बल्लेबाज ने...

SRH vs RR LIVE: आवेश का बढ़िया ओवर

15.6: सिर्फ 4 रन खर्च किए आवेश ने...क्या बात...!

हैदराबाद: (136/6, 15.6 ओवर)

SRH vs RR LIVE: एक और क्लासिक छक्का !

14.1: हेनरिच क्लासेन खोद-खोद कर छक्के मार रहे हैं...ज्यादा जगह नहीं दी चहल ने...लेकिन लांग-ऑन के ऊपर से जड़ दिया बेहतरीन छक्का...एक छोर पर मोर्चा ले रखा है क्लासेन ने

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: समद का खाता भी नहीं खुला

13.6: आवेश ने दिए हैदराबाद को लगातार झटके, 6 बल्लेबाज पवेलियन में. अब्दुल समद को पता ही नहीं चला..पड़कर थोड़ा अंदर, लेकिन तेजी से आई आवेश खान की गेंद स्टंप बिखर गई...हैरान रह गए समद...डक!

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: नितीश भी गए

नीतीश रेड्डी सिर्फ 5 ही रन बना सके, हैदराबाद को पांचवां झटका. इस शॉट की क्या जरुरत थी..रिवर्स स्वीप करने की कोशिश...गेंद फिर से शॉर्ट थर्डमैन पर चहल के हाथों में...यह चहल का इसी पोजीशन पर तीसरा कैच रहा..

SRH vs RR LIVE Score: फिर से आवेश

पारी के 14वें ओवर में फिर से आवेश खान के हाथ में गेंद

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: क्लासेन का क्लासिक छक्का

12.4: बैकफुट से लांगऑफ के ऊपर से चहल को दिया गजब का छक्का....युजवेंद्र मुस्कुरा रहे हैं...लेकिन क्या छक्का है भाई..

SRH vs RR LIVE Score: संदीप शर्मा का बढ़िया ओवर

11.6: अनुभवी संदीप पिच के धीमेपन को देखकर जमकर प्रयोग कर रहे हैं..नतीजा भी बढ़िया मिला..ओवर में आए सिर्फ 6 रन

हैदराबाद: (108/4, 11.6 ओवर)

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: चहल का बढ़िया ओवर

10.6: चहल का बढ़िया ओवर...कसावट भरा हुआ ओवर...सिर्फ 3 ही रन दिए..

हैदराबाद: (102/4, 10.6 ओवर)

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: हेड भी लौट गए..

9.6: संदीप शर्मा ने हेड को चलता किया, हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. यह तीसरा विकेट है, जो इस अंदाज में गिरा है..मतलब तीसरे ऐसे बल्लेबाज रहे हेड, जो शॉर्ट-थर्ड मैन पर लपके गए..जम गए थे, लेकिन फिर भी आंखें नहीं खुल सकीं !! 34 रन, 28 गेंद,क 3 चौके, 1 छक्का

SRH vs RR LIVE Score: चहल की महंगी इंट्री

7.6: क्लासेन का क्लासिक छक्का देखने को मिला इस ओवर में...पहले ही ओवर में चहल ने दिए 13 रन...

हैदराबाद: (93/3, 7.6 ओवर)

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: चहल आ गए

आठवें ओवर में युजवेंद्र चहल की इंट्री..

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: आवेश की महंगी इंट्री

6.6: बदलाव के तौर पर पहला ओवर आवेश खान लेकर आए, कुटा गए...13 रन दिए पहले ही ओवर में..

हैदराबाद: (81/3, 6.6 ओवर)

SRH vs RR LIVE Score: बोल्ट के जोरदार झटके

 4.6: तीन गेंदों के भीतर हैदराबाद को दो बड़े झटके, बोल्ट का टूटा कहर. मार्करम 1 रन ही बना सके. यह तो राहुल त्रिपाठी का री-प्ले था. बाहर जाती गेंद पर हाथ खोलने की कोशिश..बाहरी किनारा और गेंद फिर से चहल के पास..चहल के तीन गेंदों के भीतर दो कैच, तो बोल्ट को इतने ही  विकेट..हैदराबाद बैकफुट पर..2 गेंद खेलकर बनाया 1 रन

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: फंस गए राहुल

4.3:  हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, राहुल 37 रन बनाकर आउट,बोल्ट के जाल में फंस गए केएल राहुल..बहुत ही उतावले थे..बोल्ट की प्लान के तहत ऑफ स्टंप के बाहर स्लोअर-बाउंसर. और उतावले राहुल त्रिपाठी चले गए अपर कट खेलने. फंस गए..! शॉर्ट-थर्डमैन पर खड़े चहल हाथों में आसान कैच..आक्रामक तेवरों पर ब्रेक..पारी खत्म...37 रन, 15 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: त्रिपाठी का दिलबाग सिक्स!!

4.1: दिल बाग-बाग हो गया...क्या छक्का जड़ा है राहुल त्रिपाठी ने...फ्लिक करके छक्का जड़ दिया बोल्ट को...अगली पर चौका...बड़े मंच पर बड़ी फॉर्म में दिख रहे हैं राहुल..,

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: अश्विन का महंगा ओवर, लेकिन...

3.6: राहुल त्रिपाठी के हाथों दो चौके और एक छक्का खा गए अश्विन..लेकिन आखिरी गेंद पर सैमसन ने स्टंप छोड़ दिया...ओवर में 16 रन

हैदराबाद: (45/1, 3.6 ओवर)

SRH vs RR LIVE Score: बोल्ट का बढ़िया ओवर

2.6: हैदराबाद की टूर्मामेंट में शुरुआत को देखते हुए यह एक अच्छा ओवर रहा. सिर्फ7 ही रन दिए बोल्ट ने...

हैदराबाद: (29/1, 2.6 ओवर)

SRH vs RR LIVE: फिर से गेंद बोल्ट के पास

कीवी पेसर तीसरा ओवर लेकर आए हैं....बढ़िया बॉलिंग कर रहे हैं..

SRH vs RR LIVE Score: राजस्थान को पहला झटका

0.5: हैदराबाद को पहले ही ओवर में बड़ा झटका, अभिषेक 12 रन बनाकर लौटे. पुल शॉट खेलने गए अभिषेक ओवर की आखिरी गेंद पर...गेंद रुक कर आ रही है..बल्ला पहले चला गेंद बाद में आई..किनारा लेकर हवा में चली गई..और बैकवर्ड प्वाइंट पर कैडमोर के हाथों एक आसान कैच...12 कन, 5 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का....गेंद रुक कर आ रही है, तो दूसरे ओवर में अश्विन की भी इंट्री हो गई

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: हैदराबाद की बैटिंग शुरू

 हैदराबाद ने शुरू की बल्लेबाजी, हेड और अभिषेक क्रीज पर

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: हैदराबाद की XI

ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान) भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनाडकट, टी नटराजन

SRH vs RR LIVE Score: राजस्थान की XI

टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बाउल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

SRH vs RR Live Score, IPL 2024 Qualifier 2: राजस्थान ने टॉस जीता

क्वालीफायर-2 में राजस्थान का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला. आप तैयारी कर लीजिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की बल्लेबाजी का लुत्फ उठाने की....यह नई पिच है...देखते हैं कि कैसा बर्ताव करती है..शायद यही वजह रही कि सैमसन ने पहले गेंदबाजी चुनी

SRH vs RR LIVE Score: फैंस की दीवानगी सर चढ़ कर बोले...!

चाहने वाले हों तो ऐसे हों...

SRH vs RR LIVE Score: फैंस की दीवानगी सर चढ़ कर बोले...!

चाहने वाले हों तो ऐसे हों...

SRH vs RR LIVE Score: फैंस के बीच बहुत ही उत्साह है

हम भी हैं जोश में....!

SRH vs RR IPL 2024 LIVE Score: मीम कलाकरा मैदान में उतरे !!

मीम कलाकार भी सक्रिय हो गए हैं

IPL 2024 LIVE Updates: फैंस को बेसब्री से इंतजार

इसमें कोई दो राय नहीं है...संजू इन दिनों कमाल की बैटिंग कर रहे हैं

IPL 2024 SRH vs RR Qualifier 2 Live Score:" स्वागत है आपका

नमस्कार दोस्तों, आईपीएल के मेगा मुकाबले में आपका बहुत-बहुत स्वागत है. हम आपके लिए पल-पल का हाल लेकर आएंगे. बॉल-टू-बॉल मैच मैच की और तमाम पहलुओं की जानकारी देंंगे. बहुत ही रोमांचक मुकाबला चेन्नई के एम चिन्नासवामी स्टेडियम में हैदराबाद और राजस्थान के बीच होने जा रहा है..

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com