विज्ञापन

SRH vs LSG: 'इस वजह से मैंने लखनऊ का ऑफर स्वीकार किया', चार विकेट लेने वाले ठाकुर का बड़ा खुलासा

Shardul Thakur: शार्दूल ठाकुर पर नीलामी में किसी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी. अब दूसरे ही मैच में चार विकेट लेने के बाद ठाकुर ने खुलासा किया है कि किस वजह से वह लखनऊ से जुड़े

SRH vs LSG: 'इस वजह से मैंने लखनऊ का ऑफर स्वीकार किया', चार विकेट लेने वाले ठाकुर का बड़ा खुलासा
Sunrisers Hyderabad vs Lucknow Super Giants: शार्दूल ने हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट चटकाए
नई दिल्ली:

Shardul Thakur after 4 wickets: करोड़ों चाहने वाले तब पिछले साल हैरान रन गए थे, जब शार्दूल ठाकुर (Shardul Thakur) पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने बोली नहीं लगाई थी, लेकिन  जब किस्मत में लिखा हो, तो उसे कौन मिटा सकता है. मेगा इवेंट शुरू होने से पहले लेफ्टी पेसर मोहिसन खान (Shardul replaced Mohsin) चोटिल हुए, तो लखनऊ ने अनुभवी भारतीय बॉलर को जोड़ने में देर नहीं लगाई. और पहले मैच से ही शार्दूल फ्रेंचाइजी सहित सेलेक्टरों को भी मैसेज दे रहे हैं. खासकर वीरवार को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में शार्दूल ने नियमित अंतराल पर चार विकेट लेकर फिर से सभी को बता कि कि हालात चाहे कैसे भी रहें, लेकिन वह हार बिल्कुल भी नहीं मानेंगे. 

यह भी पढ़ें:

CSK vs RCB: 'यह उसकी भूख का सबूत है', कार्तिक ने कोहली को लेकर कह दी बड़ी बात

पारी खत्म होने के बाद इस सवाल पर ठाकुर ने कहा, 'आईपीएल में ऐसा होता रहता है. दुर्भाग्यवश कुछ चोट इधर हैं, कुछ चोट उधर हैं. मेरे से कई टीमों ने संपर्क साध कर पूछा गया था कि क्या मैं शिविर से जुड़ सकता हूं. लेकिन टीमों में लखनऊ ने मुझसे सबसे पहले संपर्क साधा, तो मैंने इसे  स्वीकार कर लिया. जहीर खान ने मुझे कॉल किया था. आपके अच्छे दिन हों या बुरे हों,  आपको खेल में इनसे गुजरना ही पड़ता है.'

ठाकुर ने चार विकेट लेने पर कहा, 'स्कोरशीट में नाम आना हमेशा ही अच्छा होता है, लेकिन मेरे लिए मैच  जीतना ज्यादा महत्वपूर्ण है. मैं कुछ न कुछ करता रहता है. मैं अपने विकेट और रन नहीं देखता. मैं सिर्फ मैच जिताऊ प्रदर्शन करना चाहता हूं. वे हमारे बॉलरों पर प्रहार कर रहे थे, तो ऐसे में हमें क्यों उन पर कड़ा प्रहार नहीं करना चाहिए?', रणनीति के सवाल पर शार्दूल बोल, 'हमारी रणनीति सामूहिक रूप से उन पर कड़ा वार करने की थी. हमने सोचा कि अगर हमने शुरुआत में ही विकेट गंवा दिए, तो हम अच्छा करेंगे क्योंकि वह पाटा पिच पर शुरुआत से ही आक्रामक होकर खेल रहे थे.'
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: