विज्ञापन

SRH vs LSG: 'लार्ड' शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास, हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर IPL में कर दिया बड़ा कारनामा

Shardul Thakur IPL Wickets Record SRH vs LSG: शार्दुल की शानदार गेंदबाजी ने हैदराबाद को 190 रन पर रोक दिया.

SRH vs LSG: 'लार्ड' शार्दुल ठाकुर ने रचा इतिहास, हैदराबाद के खिलाफ 4 विकेट लेकर IPL में कर दिया बड़ा कारनामा
Shardul Thakur IPL Wickets Record

Shardul Thakur IPL Wickets Record SRH vs LSG: ट्रैविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे, लेकिन शार्दुल ठाकुर के चार विकेट की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने गुरुवार को आईपीएल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को 190/9 पर रोक दिया. हेड के अलावा, नीतीश कुमार रेड्डी (32), हेनरिक क्लासेन (26) और अनिकेत वर्मा (36) ने उपयोगी योगदान दिया, जब SRH को LSG द्वारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया. शार्दुल (4/34) LSG के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे, जबकि आवेश खान (1/45), दिग्वेश राठी (1/40), प्रिंस यादव (1/29) और रवि बिश्नोई (1/42) ने भी एक-एक विकेट लिया.

IPL में शार्दुल ठाकुर ने किया ये कारनामा

लखनऊ बनाम हैदराबाद के बीच मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और ये फैसला टीम के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने जिन्हें मेगा ऑक्शन के दौरान किसी टीम ने नहीं खरीदा, मैच से पहले टॉस के समय पैट कमिंस ने कहा था की उनकी टीम अपने ले में ही खेलना चाहेगी, इस बीच बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद हैदराबाद ने बल्लेबाजी शुरू की मगर टीम को अभिषेक शर्मा के रूप में पहला झटका लगा जब टीम का स्कोर मात्र 15 रन था. शार्दुल ठाकुर ने हैदराबाद के खिलाफ उम्दा गेंदबाजी करते हुए शुरुआती झटके देने के साथ ही कुल चार विकेट झटक कर आईपीएल में अपने 100 शिकार पूरे कर लिए.

शार्दुल ने छोटी लेंथ की गेंद डाली, जिस पर अभिषेक ने स्क्वायर बाउंड्री की ओर पुल शॉट खेलने की कोशिश की. निकोलस पूरन ने कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की और अभिषेक को पवेलियन लौटना पड़ा. इसके बाद शार्दुल ने लेग साइड की ओर हल्की स्विंग के साथ गेंद फेंकी और ईशान ने इसे फ्लिक करने का प्रयास किया, लेकिन गेंद बल्ले का किनारा लेकर सीधा विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों में चली गई. ईशान सीधे पवेलियन की ओर लौट गए. शार्दुल ने अभिनव मनोहर और शमी का विकेट लेकर अपने 100 विकेट पूरे किए.

Helplines
Vandrevala Foundation for Mental Health9999666555 or help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall022-25521111 (Monday-Saturday: 8 am to 10 pm)
(If you need support or know someone who does, please reach out to your nearest mental health specialist.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: