
IPL 2020 SRH vs KKR: IPL 2020 SRH vs KKR: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 35वा मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और केकेआर के बीच टाई रहा था, जिसके बाद सुपरओवर में केकेआऱ ने हैदराबाद को हराकर शादी जीत हासिल की. बता दें कि इस मैच में एक ऐसा नजारा देखने को मिला है जिसकी चर्चा खिलाड़ियों से ज्यादा हो रही है. आजके मैच में अंपायरिंग पश्चिम पाठक (Pashchim Pathak) कर रहे हैं. अंपारिंग करने कोे दौरान उनका अंदाज फैन्स को लुभा रहा है,अंपायर पश्चिम पाठक के लंबे वालों का लुक भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. पश्चिम पाठक को लेकर ट्विटर पर मीम्स भी बन रहे हैं. बता दें अंपायर पश्चिम पाठक (Umpire Pashchim Pathak) भारत के घरेलू क्रिकेट में अंपायरिंग कर चुके हैं. विजय हजारे ट्रॉफी में पश्चिम पाठक हेलमेट पहनकर अंपायरिंग की थी जिसकी चर्चा खूब हुई थी.
Who Is He Now?
— Satnam Sohal (@TheSikhBlood) October 18, 2020
IPL Umpires are #Dream11IPL #SRHvsKKR pic.twitter.com/HgOuiqniv3
Umpire looking like a rockstar and he is standing like old version of umpires. #IPL2020 pic.twitter.com/94LRUiGfJG
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 18, 2020
Unseen picture of Umpire Pashchim Pathak pic.twitter.com/z2YC3x0tdv
— Abhishek #KKR (@ImAbhishek7_) October 18, 2020
*Don't know about urs but Pashchim Pathak is my fav stylish Umpire*#KKRvSRH #SRHvsKKR pic.twitter.com/buUu4rMyC2
— Tweetera (@DoctorrSays) October 18, 2020
अब आईपीएल मे पश्चिम पाठक अपने लुक्स और अंदाज से फैन्स का दिल जीत रहे हैं. सोशल मीडिया पर पश्चिम पाठक के अंपायरिंग अंदाज को लेकर खूब बातें हो रही है. बता दें कि इस समय केकेआऱ की टीम प्वाइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.
Pashchim Pathak khatarnak
— Ank | MI | KXIP | (@The2HundredMan) October 18, 2020
One of the umpires today last had a haircut when Rashid Khan wasn't born.
— Saurabh Malhotra (@MalhotraSaurabh) October 18, 2020
प्लेऑफ की रेस के लिए यह मैच जीतना दोनों टीमों के लिए काफी अहम है. बता दें केकेआऱ ने अपने प्लेइंग इलेवन में इस मैच में कुलदीप यादव और लॉकी फर्ग्युसन को मौका दी गई गई तो वहीं दूसरी ओर हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में अब्दुल समद और बासिल थंपी को टीम में मौका दिया गया है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं