नई दिल्ली:
स्पॉट फिक्सिंग में फंसे राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी शांताकुमारन श्रीसंत ने तिहाड़ जेल की कोठरी में अपनी पहली रात जागकर बिताई, हालांकि उन्होंने अन्य साथी कैदियों के साथ दाल-चावल खाया। जेल अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
जेल के एक अधिकारी ने बताया, "मुम्बई पुलिस द्वारा दो साथी खिलाड़ियों, अंकित चव्हाण और अजीत चांदिला के साथ 16 मई को गिरफ्तार किए गए श्रीसंत जेल की कोठरी में दो अन्य विचाराधीन कैदियों के साथ रहे।"
पहचान उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, "जब वह आया तो वह ठीक दिख रहा था। उसने बहुत बात नहीं की। रात में जेल की कोठरी में वह बस बैठा रहा या टहलता रहा। शायद ही वह सोया हो।"
एक निचली अदालत ने 28 मई को श्रीसंत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले गिरफ्तार होने के बाद से वह पुलिस की हिरासत में थे।
अधिकारी ने आगे बताया, "भोजन के वक्त उसने अन्य कैदियों की ही भांति लाइन में लगकर भोजन लिया। उसने दाल और चावल खाया। सुबह के समय उसने चाय और कुछ बिस्किट खाए।"
एक अन्य अधिकारी ने बताया, "तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी कोठरियों में कम से कम दो अन्य विचाराधीन कैदियों के साथ रह रहे हैं।"
जेल के एक अधिकारी ने बताया, "मुम्बई पुलिस द्वारा दो साथी खिलाड़ियों, अंकित चव्हाण और अजीत चांदिला के साथ 16 मई को गिरफ्तार किए गए श्रीसंत जेल की कोठरी में दो अन्य विचाराधीन कैदियों के साथ रहे।"
पहचान उजागर न करने की शर्त पर अधिकारी ने बताया, "जब वह आया तो वह ठीक दिख रहा था। उसने बहुत बात नहीं की। रात में जेल की कोठरी में वह बस बैठा रहा या टहलता रहा। शायद ही वह सोया हो।"
एक निचली अदालत ने 28 मई को श्रीसंत को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इससे पहले गिरफ्तार होने के बाद से वह पुलिस की हिरासत में थे।
अधिकारी ने आगे बताया, "भोजन के वक्त उसने अन्य कैदियों की ही भांति लाइन में लगकर भोजन लिया। उसने दाल और चावल खाया। सुबह के समय उसने चाय और कुछ बिस्किट खाए।"
एक अन्य अधिकारी ने बताया, "तीनों खिलाड़ी अपनी-अपनी कोठरियों में कम से कम दो अन्य विचाराधीन कैदियों के साथ रह रहे हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दिल्ली पुलिस, आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग, अंकित चव्हाण, अजित चंदीला, चांदिला, एस श्रीसंत, आईपीएल-6, IPL Spot Fixing, Ankit Chavhan, Ajit Chandila, S Sreesanth, Delhi Police