विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2018

Ind vs Eng: हनुमा विहारी बोले, 'इस पूर्व खिलाड़ी से बात करते ही दूर हो गई मेरी घबराहट'

Ind vs Eng: हनुमा विहारी बोले, 'इस पूर्व खिलाड़ी से बात करते ही दूर हो गई मेरी घबराहट'
हनुमा विहारी इंग्लैंड में अपनी डेब्यू पारी में अर्धशतक जमाने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बने हैं
लंदन:

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पांचवें विकेट टेस्‍ट मैच में हनुमा विहारी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया. हनुमा ने भारत की पहली पारी में 56 रन बनाए और इसके साथ ही वे उन खास बल्‍लेबाजों के क्‍लब में शामिल हो गए जिन्‍होंने अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में ही अर्धशतक बनाया है. अपने रनों के अलावा हनुमा ने जिस चीज को लेकर हर किसी पर असर छोड़ा, वह है टेस्‍ट क्रिकेट को लेकर उनकी अप्रोच. टेस्‍ट क्रिकेट खेलने के लिए जरूरी तकनीक रखने वाले हनुमा ने हर गेंद को उसकी मेरिट के हिसाब से खेला और जेम्‍स एंडरसन व स्‍टुअर्ट ब्रॉड जैसे बॉलरों का पूरे विश्‍वास के साथ सामना किया.

इस वजह से हनुमा विहारी को कहा जाता है घरेलू सर्किट का वीवीएस लक्ष्मण

टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले काफी बेचैन रहे हनुमा विहारी ने कहा कि राहुल द्रविड़ से फोन पर बात करके उन्हें राहत मिली. द्रविड़ से सलाह हासिल करके ही वे इंग्लैंड के खिलाफ अर्धशतक बनाकर भारत को संकट से निकाल सके. विहारी ने 56 रन बनाए और रविंद्र जडेजा (नाबाद 86) के साथ 77 रन की साझेदारी की. भारत ने पहली पारी में 292 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड को कल तीसरे दिन 154 रन की बढत हासिल थी.

ट्विटर पर छाए रवींद्र जडेजा, फैन ने लिखा, 'जडेजा दूसरे टॉप स्‍कोरर, 87 के साथ पेट्रोल नंबर वन'

हनुमा विहारी ने कहा ,‘मैंने टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण से पहले उनसे बात की. उन्होंने (द्रविड़ ने) कुछ मिनट मुझसे बात की जिससे मेरी बेचैनी मिट गई. वह महान क्रिकेटर हैं और बल्लेबाजी में उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली.’ हनुमा ने बताया,‘द्रविड़ सर ने मुझसे कहा कि तुम्हारे पास काबिलियत है, मानसिक दृढ़ता है और जज्बा है. सिर्फ मैदान पर जाकर इसका इस्तेमाल करना है. मैं उन्हें इसका श्रेय देना चाहूंगा क्‍योंकि भारत 'ए' के साथ मेरा सफर काफी अहम था. उनकी मदद से मैं बेहतर खिलाड़ी बन सका.’

वीडियो: मैडम तुसाद म्‍यूजियम में विराट कोहली

विहारी ने कहा कि जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्राड को खेलते हुए वह नर्वस थे. उन्होंने कहा ,‘शुरूआत में मुझे दबाव महसूस हुआ लेकिन एक बार जमने के बाद मैं नर्वस नहीं था. एंडरसन और ब्रॉड विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं और मिलकर 990 विकेट ले चुके हैं. मैं सकारात्मक सोच के साथ खेलना चाहता था. खासकर जब विराट क्रीज पर होता है तो सिर्फ स्ट्राइक रोटेट करके साझेदारी बनानी होती है.’ उन्होंने विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा,‘दूसरे छोर पर विराट के होने से मेरा काम आसान हो गया. उनकी सलाह से मुझे काफी मदद मिली.  मैं उन्हें इसका श्रेय देना चाहूंगा.’ (इनपुट: एजेंसी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: