South Africa vs Zimbabwe, 18th Match, Super 12 Group 2 Live Cricket Score, Commentary: कई बार बारिश के कारण विलंबित होने वाला जारी विश्व कप में सोमवार को दक्षिण अफ्रीका और जिंबाब्वे के बीच मैच जारी खेल में दो बार बारिश से व्यवधान के कारण रद्द हो गया. इससे दोनों टीमों को एक-एक अंक बांटने पर मजबूर होना पड़ा और दक्षिण अफ्रीका के हाथ से एक तय प्वाइंट निकल गया. बदले हुए टारगेट के कारण दक्षिण अफ्रीका को 7 ओवरों में जीत के लिए 64 रन बनाने थे, लेकिन जब उसे सिर्फ 24 गेंदों में 23 ही रन बनाने थे, तो जारी खेल दूसरी बार बारिश से रुकने के कारण शुरू ही नहीं हो सका और इसे रद्द करने का फैसला लेना पड़ा. वजह यह रही कि तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 ओवर में 51 रन था. डिकॉक 51 और बवुमा 2 रन बनाकर नाबाद थे. और नियम के हिसाब से मैच का परिणाम प्राप्त करने के लिए लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम का कम से कम पांच ओवर बैटिंग करना अनिवार्य है. वहीं, पहले व्यवधान के बाद लक्ष्य बदलककर दक्षिण अफ्रीका के लिए 7 ओवरों में 64 रन कर दिया गया था. मतलब यह था कि यहां से दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंदों पर 13 रन बनाने थे.
इससे पहले चालू मैच में पहली बार बारिश के बाद मैच शुरू हुआ था और दक्षिण अफ्रीका ने आतिशी शुरुआत करते हुए पहले ही ओवर में 23 रन बटोर लिए थे. डिकॉक ने यही सोचकर तेज बल्लेबाजी की वह जल्द से जल्द स्कोर बना लें, लेकिन बारिश के कारण फिर से मैच रुक गया था. पहली बार मैच रोके जाने के समय दक्षिण अफ्रीका स्कोर 1.1 ओवर में 24 रन था. तब डिकॉक 23 और कप्तान बवुमा 0 पर थे.
पहली पाली में जिंबाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका के सामने जीत के लिए 9 ओवरों में 80 रन का लक्ष्य रखा है. बारिश के कारण नौ ओवर के तय हुए मुकाबले में जिंबाब्वे के शुरुआती बल्लेबाज बहुत ही जल्द ही पवेलियन लौट गए. चकाबा (8), इरविन (2), सेन विलियम्स (1) और सबसे अनुभवी सिकंदर रजा (0) दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके, लेकिन इसके बाद जिंबाब्वे कोई नुकसान नहीं हुआ. वेसले मेधेवेर (नाबाद 35) और मिल्टन शुंबा (19) ने जिंबाब्वे को कोटे के 9 ओवरों में 4 विकेट पर 79 रन तक पहुंचा दिया. एंगिडी को दो विकेट मिले.
बारिश के कारण बर्बाद हुए समय के बाद अब यह मुकाबला नौ-नौ ओवरों का तय किया गया था. टॉस पहले ही हो चुका था और जिंबाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी. कई बार बारिश के कारण मुकाबला तय 1:30 समय पर शुरू नहीं हो सका. बीच में दो बार अंपायरों ने मुआयना जरूर किया, लेकिन मैच लगातार आगे ही खिसकता गया. और खिसकते खिसकते हालात ऐसे हो गए कि मैच को रद्द करने का फैसला लेना पड़ा.
South Africa vs Zimbabwe, 18th Match, Super 12 Group 2 - Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं