
9.5 ओवर (0 रन) बेहतरीन फ़ेंग पोलार्ड द्वारा| कैचिंग मिड विकेट पर अपने दायें ओर डाईव लगाई और गेंद को रोका| कोई रन नहीं हुआ|
9.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
9.3 ओवर (1 रन) क़दमों का इस्तेमाल करते हुए सामने की तरफ गेंद को खेला जहाँ से एक ही रन मिला|
9.3 ओवर (3 रन) 3 वाईड्स! लेग स्लिप लगाकर डाली गई लेग स्टम्प पर गेंद| बाहर रह गई, फील्डर के ऊपर से निकल गई| वाइड के साथ दो अतिरिक्त रन मिल गए|
अगले बल्लेबाज़ कौन होंगे? एडेन मार्क्रम अब अगले बल्लेबाज़...
9.2 ओवर (0 रन) आउट!!! कैच आउट!!! दक्षिण अफ्रीका को लगा दूसरा झटका!!! शानदार कैच यहाँ पर शिमरन हेटमायर द्वारा देखने को मिला| रीजा हेंड्रिक्स 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे| अकील हुसैन के हाथ लगी पहली विकेट| लेंथ में छोटी डाली गई गेंद को पुल शॉट लगाया लेग साइड की ओर| बल्ले और गेंद का सही ताल मेल नहीं हुआ और गेंद बल्ले के स्टीकर को लगाकर मिड विकेट की ओर हवा में गई| फील्डर तेज़ी से भागकर आये और डाईव लगाकर गेंद को कैच किया| अम्पायर ने लिया थर्ड अम्पयार का सहारा| रिप्ले में देखने के बाद पता लगा कि शिमरन हेटमायर ने कैच को सही तरीके के साथ पकड़ लिया था| आउट आया थर्ड अम्पायर इशारा| 61/2 दक्षिण अफ्रीका|
9.1 ओवर (1 रन) बैक फुट से फ्लिक करते हुए एक रन लिया|
8.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ|
8.5 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
8.4 ओवर (1 रन) ऑफ साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
8.3 ओवर (1 रन) स्क्वायर लेग की दिशा में खेलकर सिंगल लिया|
8.2 ओवर (1 रन) ऑफ स्टंप पर डाली गई गेंद को पॉइंट की ओर खेलकर सिंगल लिया|
8.1 ओवर (1 रन) थर्ड मैन की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
7.6 ओवर (0 रन) डॉट बॉल के साथ हुई ओवर की समाप्ति| बैक फुट से पंच शॉट खेला गया लेकिन सीधा फील्डर की तरफ| कोई रन नहीं हुआ| 55/1 दक्षिण अफ्रीका|
7.5 ओवर (4 रन) चौका! धीमी गति की गेंद को पूरी तरह से परख लिया, मौका मिला और उसपर जड़ दिया चौका| ऊपर डाली गई गेंद को कवर्स की दिशा में खेला| गैप मिला और बाउंड्री हासिल हुई|
7.4 ओवर (1 रन) सिंगल मिलेगा यहाँ पर, मिड विकेट की दिशा में खेला| फील्डर के आगे से रन चुरा लिया|
7.3 ओवर (1 रन) पैड्स की गेंद को बल्लेबाज़ ने क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
7.2 ओवर (0 रन) अरे वाह!!! पड़कर काँटा बदला गेंद ने और बल्लेबाज़ को चारो खाने चित कर दिया| बाहरी किनारे को छोड़ती हुई कीपर के दस्तानो में प्रस्थान कर गई गेंद|
7.2 ओवर (1 रन) वाइड! लेग स्टम्प के बाहर डाली गई थी गेंद जिसे अम्पायर ने वाइड करार दिया|
7.1 ओवर (1 रन) ऊपर डाली गई गेंद को लॉन्ग ऑन की ओर खेलकर सिंगल लिया|
6.6 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बैक फुट से पंच तो किया लेकिन गैप हासिल नहीं कर पाए|
6.5 ओवर (1 रन) लॉन्ग ऑन की दिशा में गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
6.5 ओवर (1 रन) वाइड!!! लेग स्टंप के बाहर डाली गई गेंद को अम्पायर ने वाइड करार दिया|
6.4 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, बीटेन! शानदार गेंदबाज़ी करते हुए बल्लेबाज़ को धराशाई कर दिया|
6.3 ओवर (1 रन) कवर्स की ओर गेंद को ड्राइव करते हुए सिंगल लिया|
6.2 ओवर (1 रन) बैकफुट से इस गेंद को कवर्स की तरफ खेला जहाँ से एक रन हासिल हुआ|
6.1 ओवर (1 रन) सिंगल यहाँ पर आता हुआ, पॉइंट की ओर गेंद को कट किया एक रन के लिए|
पॉवर प्ले की हुई समाप्ति!! 6 के बाद 42/1 दक्षिण अफ़्रीका| 84 गेंदों पर 102 रनों की दरकार| एक सोची समझी रणनीति के साथ बल्लेबाज़ी करते हुए दोनो बल्लेबाज़| फील्डिंग टीम को विकेट्स की तलाश|
5.6 ओवर (1 रन) शॉटपिच गेंद को लेग साइड की ओर पुल लगाकर एक रन निकाला|
5.5 ओवर (1 रन) लेग साइड की ओर गेंद को खेलकर सिंगल लिया|
5.4 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर मिड विकेट की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.3 ओवर (0 रन) कोई रन नहीं, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला|
5.2 ओवर (1 रन) बल्लेबाज़ ने गेंद को क्रीज़ में रह कर स्क्वायर लेग की ओर फ्लिक किया और सिंगल मिल गया|
5.1 ओवर (2 रन) पैड्स लाइन की गेंद को लेग साइड की दिशा में खेलकर तेज़ी से 2 रन लिया|
मैच रिपोर्ट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
9.6 ओवर (1 रन) सिंगल के साथ हुई ओवर की समाप्ति, मिड ऑफ़ की दिशा में खेला और रन हासिल किया|