South Africa vs India, 3rd ODI: मेजबानों के हाथों पहले ही वनडे सीरीज गंवा चुकी टीम राहुल का आखिरकार रविवार को आखिरी वनडे मुकाबले में 4 रन से हार के साथ ही सीरीज में सूपड़ा साफ भी हो गया. मेजबानों ने रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज वनडे सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली. जीत के लिए 288 रनों का पीछा करते हुए शिखर धवन (61) और विराट कोहली (65) ने खराब शुरुआत के बाद भारत के लिए अच्छा आधार रखा. यहां से निराशाजनक यह रहा कि मिड्ल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव (39) और श्रेयस अय्यर (26) जब जमकर आउट हो गए, तो लगा कि अब यहां से भारत की हार सिर्फ औपचारिकता बाकी बची है, लेकिन यहां से दीपक चाहर (54) ने मैच की पूरी तस्वीर ही पलट दी, लेकिन टीम को जीत के किनारे पर पहुंचाकर दीपक क्या आउट हुए कि भारतीय टीम को आउट होने में देर नहीं लगी. टीम 49.2 ओवरों में 283 पर सिमट गयी और चाहर की कमायी भी इसी के साथ लुट गयी. टीम इंडिया जीत से पांच रन दूर रह गयी. एंगिडी और फेहलुकवायो ने तीन-तीन विकेट लिए.
इससे पहले चार बदलावों के साथ खेली भारतीय टीम की तरफ से अच्छी गेंदबाजी हुयी. बस ये बॉलर क्विंटन डिकॉक (124) को ही समय रहते आउट नहीं कर सके. डिकॉक को अच्छा सहारा वॉन डेर डुसेन (52) ने भी दिया.डेविड मिलर (39) ने भी पारी को गति प्रदान की और इससे मेजबान टीम सभी विकेट खोकर 49.5 ओवरों में 287 तक लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे, जिसे उसके गेंदबाजों ने आखिर में सार्थक बनाया. प्रसिद्ध कृष्णा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि बुमराह और चाहर ने भी दो-दो विकेट लिए. भारत ने टॉस जीतकर पहले पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. टीम में चार बदवाव भारत ने किए हैं. दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और प्रसिद्ध कृष्णा इलेवन का हिस्सा बने हैं: चलिए मैच में खेल रही दोनों टीमों पर गौर फरमा लीजिए:
दक्षिण अफ्रीका: 1. टेंबा बावुमा (कप्तान) 2. जानेमन मलान 3. क्विंटन डिकॉक 4. एडेन मार्कराम 5. रैसी वॉन डेर डुसेन 6. डेविड मिलर 7. एंडिले फेहलुकवायो 8.केशव महाराज 9. ड्वेन प्रेटोरियस 10. लुंगी एंगिडी 11. सिसांडा मगाला
भारत: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. शिखर धवन 3. विराट कोहली 4. ऋषभ पंत 5. सूर्यकुमार यादव 6. श्रेयस अय्यर 7. जयंत यादव 8. प्रसिद्ध कृष्णा 9. दीपक चाहर 10. युजवेंद्र चहल 11. जसप्रीत बुमराह
South Africa vs India, 3rd ODI - Live Cricket Score, Commentary
l
49.2: और चहल के आउट होते हुए दीपक चाहर की मेहनत बेकार चली गयी...भारत सिर्फ चार रन से हार गया..और सीरीज में उसका 3-0 से सफाया हो गया...सूपड़ा साफ...यहां से चिंतन और मनन के लिए टीम इंडिया और बीसीसीआई के लिए बहुत कुछ है..सबक कई हैं...द्रविड़ की शुरुआत अच्छी नहीं रही..!! गुडनाइट
48.3: फेहलुकवायो को सर्किल के ऊपर से उड़ाने की कोशिश में बुमराह आउट हो गए..बावुमा के हाथों लपके गए..मैच फंस गया...12 रन, 15 गेंद, 2 चौके लगाए
47.1: एंगिडी ने दीपक चाहर को स्लोअर में आखिरकार फंसा ही लिया...मंजिल से कुछ ही देर पहले आउट हो गए चाहर...बेहतरीन 54 रन, 34 गेंद, 5 चौके, 2 छक्के
45.6: एंगिडी को दो लगातार चौके जड़े चाहर ने..ओवर में आए 14 रन..यहां से 24 गेंदों पर 21 रन की दरकार है भारत को...कुछ भी हो सकता है..!!
43.6: प्रेटोरियस के ओवर में दो छक्के जड़ दिए चाहर ने..और कवर के ऊप से छक्का!!! क्या कहने...क्या कहने...ओवर से बटोर लिए 16 रन
22.6: पंद का बहुत ही गैरजरूरी शॉट...इस स्ट्रोक की बिल्कुल भी जरूरत नहीं थी..पांच गेंदों के भीतर भारत ने दो विकेट गंवा दिए ..खाता भी नहीं खोल सके...विराट की घूरती नजरें बहुत कुछ कहने को काफी है..
22.2: फेहलुक की छोटी गेंद को बाहर से पुल करना चाहते थे..मतलब बहुत हद तक ऑफ स्टंप की गेंद को लेग साइड की ओर..और टॉप एज लेकर गेंद खड़ी हो गयी...नीचे आयी, तो क्विंटन डिकॉक के दस्तनाओं में...बनाए 61 रन, 71 गेंद, 5 चौके, 1 छक्का
17.6: महाराज के ओवर की आखिरी गेंद को सिंगल के लिए भेजकर धवन ने जड़ दिया अर्द्धशतक, सीरीज का दूसरा और करियर का 35वां..क्या बात..क्या बात..क्या बात..
14.6: मगाला ने पांच रन दिए इस ओवर में..और भारत का स्कोर 15 ओवर बाद है बिना नुकसान के 75 रन..यहां तक कोहली और धवन ने नजरें जमा ली हैं..
9.6: प्रेटोरियस ने इस ओवर में 7 रन दिए..धवन ने एक बेहतरीन चौका भी जड़ा. और 10 ओवर की समाप्ति के बाद स्कोर पहुंचा 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन
7.2: प्रोटेरियस राउंड दा विकेट आए और धवन ने कदमों का इस्तेमाल करते हुए सीधा सिर के ऊपर से छक्के के लिए टांग दिया...टांग ऐसे कि बॉल ने ऊंचाई थोड़ी ज्यादा पकड़ ली थी..बहुत पॉजिटिव दिख रहे धवन..
4.1: लुंगी एंगिडी की बाहर जाती गेंद को बैकफुट से पंच करने की पोजीशन में ही नहीं थे राहुल...गेंद को लेफ्ट करना था, लेकिन शॉट खेलने की कोशिश...नतीजन बल्ले के बीच से लगकर स्लिप में मलान के हाथों में जा समायी गेंद...9 रन, 10 गेंद, 2 चौके
3.6: बहुत देर से धवन दीवार भेदने की कोशिश कर रहे थे. इस बार कामयाबी मिली...प्वाइंट और कवर को चीरता हुआ बेहतरीन चौका
3.6: बहुत देर से धवन दीवार भेदने की कोशिश कर रहे थे. इस बार कामयाबी मिली...प्वाइंट और कवर को चीरता हुआ बेहतरीन चौका
दोनों ओपनर केएल राहुल और धवन क्रीज पर हैं...टारेगट 288 का सामन है...लुंगी पहला ओवर लेकर आए हैं.....
49.5: कोटे के ओवर खत्म होने से एक गेंद पहले ही मगाला कृष्णा की गेंद पर राहुल के हाथों एक्स्ट्रा-कवर पर लपके गए..इसी के साथ ही दक्षिण अफ्रीका की पारी 287 रनों पर सिमट गयी...कृष्णा ने तीन विकेट चटकाए....बदलावों का असर दिखा...अच्छी गेंदबाजी हुयी...भारत को 288 रन बनाने होंगे सम्मान बटोरने के लिए...सीरीज पहले ही जा चुकी है...ब्रेक के बाद आपसे मिलते हैं..
Innings Break!
- BCCI (@BCCI) January 23, 2022
South Africa all out for 287. #TeamIndia chase coming up shortly. Stay tuned.
Scorecard - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/3BdpG9LsrM
48.5: केशव महाराज ने बुमराह की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की...पर गेंद गयी लांग-ऑन पर खडे विराट के हाथों में...6 रन बनाए पांच गेंदों पर
47.2: प्रेटोरियस को प्रसिद्ध कृष्णा ने चलता कर दिया..स्लोअर-वन बॉल पर शॉट मिसटाइम हो गया और गेंद डीप मिडविकेट पर खड़े सूर्य़कुमार यादव के हाथों में चली गयी...रन बनाए 20, 25 गेंद, 3 चौके
44.6: दक्षिण अफ्रीका मजबूत स्कोर की ओर बढ़ रहा है...45 ओवर बाद 6 विकेट पर स्कोर 257 है...आखिरी पांच ओवर बहुत ही अहम होने जा रहे हैं..
34.6: चाहर ने कई नो-बॉल फेंकी....9 गेंदों का ओवर...और रन दिए 15...35 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका 3 विकेट पर 212 रन
30.3: श्रेयस अय्यर की गेंद पर डिकॉक ने दो रन लेकर जड़ दिया 17वां शतक...भारत के खिलाफ छठी सेंचुरी...भारत के लिए सीरीज में मुसीबत साबित हो रहे हैं डिकॉक
24.6: बढ़िया गेंदबाजी कर रहे जयंत यादव ने इस ओवर में सिर्फ 5 ही रन दिए..और दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 25 ओवर बात तीन विकेट पर 139 रन पर पहुंच गया है..डिकॉक भारत के लिए मुसीबत बन गए हैं..शतक की ओर बढ़ रहे हैं. यहां तक 81 पर थे
19.6: बुमराह का फेंका 20वां ओवर थोड़ा महंगा रहा....9 रन दिए ...और 20 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका अब पहुंच गया है 3 विकेट पर 103 रन
12.2: दीपक चाहर को एक और कामयाबी और भारत को मिला तीसरा विकेट...मार्कराम ने पुल करने की कोशिश की चाहर को..और बाउंड्री पर एक्स्ट्रा ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों लपके गए मार्कराम..बनाए 15 रन, 14 गेंद, 3 चौके
9.6: प्रसिद्ध कृष्णा ने फेंके 10वें ओवर में 6 रन दिए..और 10 ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर है 2 विकेट पर 53 रन..
6.3: बावुमा ने मिडऑन पर तेज शॉट खेलकर सिंगल लेने की कोशिश की, लेकिन राहुल की फुर्ती भारी पड़ गयी...निशाना सीधा स्टंपर लगा..और बावुमा रन आउट...पवेलियन लौट गए..8 रन, 12 गेंद, 1 चौके
4.6: चाहर के फेंके 5वें ओवर में सिर्फ 6 रन आए..और इस ओवर बाद दक्षिण अफ्रीका 1 विकेट पर 31 रन तक पहुंचा है..वजह रही चाहर का पहला विकेट, जिसने तेज शुरुआत होने से पहले ही गति पर चोट की
2.1: चाहर की बेहतरीन आउट स्विंग..और इससे अपन बल्ले बाहरी किनारे को नहीं बचा सके जानेमलान...पंत के हाथों में...बना सके सिर्फ 1 रन...बेहतरीन विकेट
दीपक चाहर भारत के लिए पहला ओवर लेकर आए हैं....दक्षिण अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डिकॉक और जानेमन मलान क्रीज पर हैं...दोनों ही बेहतरीन फॉर्म में हैं...
आखिरी वनडे में भारत ने चार बदलाव किए हैं..दीपक चाहर, सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव और प्रसिद्ध कृष्णा इलेवन का हिस्सा बने हैं
Four changes for #TeamIndia in the final ODI.
- BCCI (@BCCI) January 23, 2022
Live - https://t.co/dUN5jhH06v #SAvIND pic.twitter.com/Ml02ISfjSE