वर्नोन फिलैंडर (फाइल फोटो)
बेंगलुरू:
भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच से पहले दक्षिण अफ्रीका को करारा झटका लगा है। तेज गेंदबाज वर्नोन फिलैंडर बाएं पांव में गंभीर चोट के कारण सीरीज के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। उधर, टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज डेल स्टेन का भी ग्रोइन की चोट के कारण बेंगलुरू टेस्ट में खेलना संदिग्ध है।
फुटबॉल खेलते हुए लगी थी फिलेंडर को चोट
फिलेंडर वार्म अप फुटबॉल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका दायां टखना मुड़ गया और वह दर्द से कराहने लगे। सहयोगी स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर लेकर गया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पत्रकारों से कहा, 'अभ्यास के दौरान गलती से वरनॉन का पांव डीन (एल्गर) के पांव के ऊपर पड़ गया। यह अजीबोगरीब दुर्घटना थी। मैंने पहले इससे भी बुरे मामले देते हैं। वह दुर्भाग्यशाली रहा। उसे मैदान से उठाकर बाहर ले जाया गया। यह बहुत बुरा हो सकता है।'
दो तेज गेंदबाज रबाडा और मॉर्कल ही फिट
होसमैट अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजित बेंडिक्ट रायन ने कहा, 'फिलेंडर का हमारे अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके टखने में चोट आई है और उस पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'इस वजह से वह अगले छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वह स्वदेश लौट सकते हैं।' फिलेंडर की चोट के कारण अब दक्षिण अफ्रीका के पास दो तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और मोर्ने मॉर्कल ही रह गये हैं। दक्षिण अफ्रीका चार मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है।
फुटबॉल खेलते हुए लगी थी फिलेंडर को चोट
फिलेंडर वार्म अप फुटबॉल मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनका दायां टखना मुड़ गया और वह दर्द से कराहने लगे। सहयोगी स्टाफ उन्हें मैदान से बाहर लेकर गया। दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने पत्रकारों से कहा, 'अभ्यास के दौरान गलती से वरनॉन का पांव डीन (एल्गर) के पांव के ऊपर पड़ गया। यह अजीबोगरीब दुर्घटना थी। मैंने पहले इससे भी बुरे मामले देते हैं। वह दुर्भाग्यशाली रहा। उसे मैदान से उठाकर बाहर ले जाया गया। यह बहुत बुरा हो सकता है।'
दो तेज गेंदबाज रबाडा और मॉर्कल ही फिट
होसमैट अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. अजित बेंडिक्ट रायन ने कहा, 'फिलेंडर का हमारे अस्पताल में इलाज चल रहा है। उनके टखने में चोट आई है और उस पर प्लास्टर चढ़ा दिया गया है।' उन्होंने कहा, 'इस वजह से वह अगले छह सप्ताह तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे। वह स्वदेश लौट सकते हैं।' फिलेंडर की चोट के कारण अब दक्षिण अफ्रीका के पास दो तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा और मोर्ने मॉर्कल ही रह गये हैं। दक्षिण अफ्रीका चार मैचों की सीरीज में अभी 0-1 से पीछे है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट सीरीज, वर्नोन फिलैंडर, डेल स्टेन, Dale Steyn, Vernon Philander, India-South Africa Cricket Series